हिंदी Mobile
Login Sign Up

ख़ुदगर्ज़ sentence in Hindi

pronunciation: [ kheudegarej ]
"ख़ुदगर्ज़" meaning in English
SentencesMobile
  • जो हैं ख़ुदगर्ज़ उनको है नहीं परवाह औरों की
  • ख़ुदगर्ज़ है ये राज़ सभी पर खुला सा है
  • मैं ख़ुदगर्ज़ तो नहीं, लेकिन दरियादिल भी नहीं।
  • एतबार किसी का क्या कीजे, ख़ुदगर्ज़ सभी हैं दुनिया में
  • ये दिल साला ख़ुदगर्ज़ है, ना जाने इसे क्या हुआ...
  • हालाँकि मेरी वापसी तो राकेश रोशन की ख़ुदगर्ज़ से ही हो गई थी.
  • वे गाते हैं कई पुराने गीत, जिन में आज की कोई ख़ुदगर्ज़ आवाज़ नहीं
  • खुली आँखों से देखे सपनों की ताबीर इतनी, जो बेलफ़्ज हो ख़ुदगर्ज़ दुनिया से प्यार माँग बैठी।
  • आज के आधुनिक युग में ये मुश्किल हो गया है क्योंकि दुनिया बहुत ख़ुदगर्ज़ हो गई है.
  • मुझे उसकी हरकतें अच्छी नहीं लगती थीं. वह एक ग़ैर-जिम्मेदार, मानसिक बीमार और ख़ुदगर्ज़ इंसान लगता था।
  • स्त्री कामकाजी हो और उसी जुनून के साथ अपने हुनर का इस्तेमाल करे तो उसे ख़ुदगर्ज़ और महात्वाकांक्षी, कई बार ज़ालिम तक, क़रार दिया जाता है।
  • जब मांगता हूं दुआ तो होती है तेरे लिए, खुदा भी कहता है कि मैं अब ख़ुदगर्ज़ ना रहा, दो पल को जो तू आया मुझे जीना सिखा गया।
  • अवॉर्डस के बारे में वे बताते हैं कि रामलखन, ख़ुदगर्ज़ और अमृत फिल्मों के लिए तीन बार फिल्म फेयर के अवॉर्डस के लिए नॉमीनेट होने के बावजूद चूक गए।
  • अपने पिता को श्रद्धाजंली स्वरूप राजेश रोशन ने इसी गीत की धुन पर आगे चलकर फ़िल्म ' ख़ुदगर्ज़ ' में एक गीत बनाया था “ यहीं कहीं जियरा हमार ” ।
  • उनकीबुर्ज़ुग आँखों ने उसे परख लिया था कि वह निहायत घमण्डी और ख़ुदगर्ज़ क़िस्म काआदमी है, पर चूँकि यह अपनी भूमिकाएँ बख़ूबी निभाता था, इसलिए निभने और निभानेमें ही नाना जी भला समझते थे.
  • इस खेल में, अगर यह लगे की दूसरा बंदी स्वार्थी है तो स्वयं भी ख़ुदगर्ज़ जो जाना चाहिए और धोखा दे देना चाहिए, वरना ख़ुद को ही १ वर्ष की जेल हो सकती है।
  • HCxClqenerQपैसों के इस दौर में इनसान इतना ख़ुदगर्ज़ हो गया है कि झूठी शानो-शौकत के कारण एक ही छत के नीचे नहीं रह पारहा है वहीं दूसरी तरफ़ फाजिल्का के तकरीबन 300 परिवारों ने मिलकर सांझा चूल्हा लगा कर एक मिसाल कायम की है।
  • यह संयोग है कि मेरी शुरुआत खलनायकी से हुई लेकिन उसके बाद मैंने आदमी सड़क का, ख़ान दोस्त, दोस्त, दो ठग, ब्लैकमेल, नौकर, क्रांति, शरारा, शान, काला पत्थर, शान, गाय और गौरी, कश्मकश और ख़ुदगर्ज़ जैसी जो फ़िल्में की उनमें आज तक लोगों को मेरा काम और संवाद याद है.
  • राजेश सकलानी की कविता सार्वजनिक जीवन की उन सहजताओं आम लोगों की दिनचर्या के प्रसंगों और वंचितों ग़रीबों के उस स्वाभिमान को उन मौलिकताओं को सामने लाती है, बाज़ार के उन किनारों के बारे में बताती है जहां से हर वक़्त के लंपट और ख़ुदगर्ज़ लोग भी थोड़ा सहज और मनुष्य बनकर ही गुज़रते हैं.
  • इलैक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में मैं अकेला और पहला आदमी हूं जिसने अपाहिज भ्रूण की रक्षा के लिए आवाज उठाई लेकिन ये सभी नारीवादी नारियां बहरी और गूंगी बनी बैठी रहीं, मेरा साथ देने नहीं आईं, क्यों नहीं आईं? फिर इनका क्या मुँह है यह कहने का कि फ़लां आदमी ने मेरा साथ नहीं दिया? ये सिर्फ़ ख़ुदगर्ज़ हैं, शोहरत की भूखी हैं और कुछ भी नहीं हैं ये ।
  • More Sentences:   1  2

kheudegarej sentences in Hindi. What are the example sentences for ख़ुदगर्ज़? ख़ुदगर्ज़ English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.