कुछ उदाहरणोंद्वारा इन विभिन्न कोटि के उपमानों का स्वरूप और भी स्पष्ट हो जायेगा.
2.
राजधानी राँची में राज्य अतिथिशाला को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु भी विभिन्न कोटि के पद सृजित किये गये हैं ।
3.
7. 18.03.1999 से रेल्वे भर्ती बोर्ड की प्रायः सभी परीक्षाओ से साक्षात्कार हटा दिया गया है| विभिन्न कोटि के पदों के लिए लागू चयन प्रक्रिया के लिए देखें
4.
उन्होंने बताया कि बिहार जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण के लिए पटना एवं मुजफ्फरपुर में गठित होने वाले न्यायालयों के लिए वर्ग तीन व चार के विभिन्न कोटि के 14 पदों का सृजन किया जायेगा।
5.
अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल गया में वार्षिक नामांकन क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 करने के लिए विभिन्न विभागों में विभिन्न कोटि के 74 अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गयी है।
6.
उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने राज्य के वन प्रमंडलों के पुनर्गठन के साथ ही छह नये वन प्रमंडलों के सृजन एवं उनके लिए विभिन्न कोटि के कुल 54 पदों के सृजन को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
7.
प्रणाली के निर्धारण केसम्बन्ध में अनुवाद प्रक्रिया की प्रकृति पर विचार, अनुवाद (वस्तुतः अनुवादकार्य) के विभिन्न प्रकार, अनुवाद के सूत्र तथा विभिन्न कोटि के पाठों के अनुवादनिर्देश निश्चित करने के प्रारूप का निर्धारण आदि पर विचार करना होता है.
8.
राज्य के 8 अनुमंडलीय अस्पतालो, 71 रेफरल अस्पतालो, 488 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, गार्डिनर रोड अस्पताल तथा विधायक अस्पताल, पटना मे विभिन्न कोटि के कुल 616 दंत चिकित्सको तथा सन्युक्त निदेशक, दंत सेवाए के 1 पद कुल 617 पदो के सृजन के समबन्ध मे ।
9.
के गठन का निर्णय लिया गया है और राँची, देवघर, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद एवं हजारीबाग जिलों, जहाँ राज्य अतिथियों का अवागमन अधिक होता है, में नयाचार निदेशालय के नियंत्रणाधीन नयाचार कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है तथा उक्त कार्यालयों के कार्यान्वयन हेतु विभिन्न कोटि के कुल 104 पदों का सृजन किया गया है ।
What is the meaning of विभिन्न कोटि के in English and how to say vibhina koti ke in English? विभिन्न कोटि के English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.