हिंदी Mobile
Login Sign Up

संदेह रहित sentence in Hindi

pronunciation: [ sendeh rhit ]
"संदेह रहित" meaning in English"संदेह रहित" meaning in Hindi
SentencesMobile
  • ** जिसकी बुद्धि संदेह रहित हो ।
  • ज्ञान का सर्वथा संदेह रहित होना।
  • संदेह रहित मन-बुद्धि समत्व-योगी की पहचान है ।
  • जिसका अहंकार पिघल कर श्रद्धा में बदल गया होता है..... जिसकी बुद्धि संदेह रहित होती है....
  • पाप कर्मो से दूर रहना सततपुण्यकार्यों में निरत रहना, सज्जनों की संगति में रहकर सदाचार कापालन--यह कल्याण का संदेह रहित मार्ग है.
  • प्रकृति में जो आप को मंत्र मुग्ध कर दे, बस उसके ऊपर अपनें को संदेह रहित हो कर अर्पित कर दो.....
  • शिवोऽहम् शिवोऽहम् ॥६॥ मैं हूँ संदेह रहित निर्विकल्प, आकार रहित हूँ सर्वव्याप्त, सर्वभूत, समस्त इन्द्रिय-व्याप्त स्थित हूँ न मुझमें मुक्ति है न बंधन;
  • और ज्ञान की ऊर्जा जब मन-बुद्धि में प्रबाहित होती है तब अन-बुद्धि संदेह रहित होते हैं / / ==== ओम् ====
  • दिब्य दृष्टि प्राप्त ब्यक्ति संदेह रहित, प्रश्न रहित, परम प्रीति में डूबा परमात्मा से परमात्मा में अपनें को तथा सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड को देखता है ।
  • वह जो भोग भाव में डूबी इन्द्रियों की पकड़ से परे है..... वह जो शांत मन में है...... वह जो संदेह रहित बुद्धि में है.....
  • ‘ व्यवसाय ' पद का प्रयोग विभिन्न प्रसंगों के अनुसार अनेक अर्थों में होता है, पर यहाँ उसका अर्थ केवल निश्चय है ; ज्ञान का सर्वथा संदेह रहित होना।
  • तत्त्व से जाननें का भाव है-ऐसे समझना जैसा वह है, ऎसी समझ जो संदेह रहित हो, और जिसमें कोई प्रश्न बनानें की कोई गुंजाइश न दिखे ।
  • जब मैं गीता में ब्रह्माण्ड रहस्य को पढता हूँ कि परमात्मा ब्रह्माण्ड एवं जीवों का निर्माण कैसे किया? तब मुझे संदेह रहित ऐसा ज्ञान मिलता है जैसा कहीं और नहीं देखता /
  • संदेह रहित बुद्धि ही चेतना है जो यह महशूश कराती है की इस ब्रह्माण्ड का भी कोई नाभि केन्द्र [nucleous] है, जिसके फैलाव के रूप में यह ब्रह्माण्ड एवं टाइम-स्पेस फ्रेम है ।
  • सीधी सी गणित है-बिषयों को समझो, इन्द्रियों को समझो, इनके चाल पर निगाह रखो-ऐसा करनें से मन स्थिर होगा, मन स्थिर होनें से बुद्धि संदेह रहित होगी और जब यह स्थिति आती है तब......
  • आस्तिक हो या नास्तिक, जिन्हें अपने विचारों पर संदेह रहित निष्ठा है, किंतु कर्म उनका निष्काम व यथार्थ सदाचरण है, स्वार्थवश शिष्टाचारों का पखण्ड नहीं है, भरमाने की धूर्तता नहीं है तो उसके दोनो हाथ में लड्डू है.
  • यूडीआरएस के तहत पगबाधा के फैसलों के लिए अब तक इस्तेमाल की जा रही बॉल ट्रैकिंग तकनीक वर्चुअल आई के कार्यकारी निदेशक इयान टेलर ने कहा कि अब तक उपलब्ध तकनीकें संदेह रहित नहीं हैं और इस स्तर तक पहुंचना ही बड़ी चुनौती है।
  • स्वप्न में मैं सत-युग के लोगों को देखा, सभी लोग बड़े भोले इन्शान थे, जिनकी जरूरतें न के बराबर थी, जो अद्वैत्य में जीते थे, जो संदेह रहित थे और उनकी झोपड़ियों के साथ प्रभु की भी एक झोपड़ी थी ।
  • किसी भी व्यक्ति अथवा राष्ट्र की उन्नत्ति क़े लिये तीन बातों की आवश्यकता है:-१. अच्छाई की शक्तियों में आस्था. २. द्वेष एवं संदेह रहित होना. ३. उन सब की सहायता करना जो अच्छा बनना एवं अच्छे कर्म करने का प्रयास कर रहे हैं.
  • गीता के आखिरी सात सूत्रों को आप यहाँ देखे जिनका सम्बन्ध प्रभु श्री कृष्ण एवं अर्जुन से है और उनके भावों को भी देखा, अब समय आ गया है कि आप इन सूत्रों से या तो संदेह में यात्रा करें या संदेह रहित हो कर अर्जुन की भांती प्रभु सपर्पित हो कर संसार का द्रष्टा बन कर मजा लें, परमानंद का /
  • More Sentences:   1  2

sendeh rhit sentences in Hindi. What are the example sentences for संदेह रहित? संदेह रहित English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.