41. जिरयाब ने कोरडोबा में अपना मुकाम बनाया और वहां के अमीर अब्दुर्हमान ( 822 - 852 ) की ताबेदारी में खूब बरकत - शोहरत हासिल की। 42. गांधी जिस व्यवस्था के खिलाफ रहे उसी व्यवस्था में जिंदगी भर ताबेदारी करने के बाद अब लोग उस पर लगाम लगाने की जरूरत बता रहे हैं। 43. असल बात यह थी कि पिछले कुछ वर्षों में जिन अध्यापकों ने उनके अध्यापकों की ताबेदारी नहीं की थी , उनके पैर उन्होंने लगने नहीं दिए थे। 44. ऐसे बहादुर शेरदिल राजा के साथ शेरअली कभी दगाबाजी या बेईमानी नहीं कर सकता बल्कि ऐसे की ताबेदारी अपनी इज्जत हुर्मत और नामवरी का बायस समझता है। 45. इनके साथ घर के मर्दों की ताबेदारी जो इनके स्वभाव का हिस्सा बन चुकी थी- दादी , अम्मा , बुआ , चाची , दीदी ने यही सिखाया था। 46. कांग्रेस और भाजपा के तो आका कारपोरंट जगत के भगवान हैं ही मुलायम और नवीन पटनायक आदि तो कारपोरेट जगत की ताबेदारी में उनसे कई कोस आगे हैं। 47. सेफ़्टी वाल्व ' का काम करें , जनता के पक्ष से गद्दारी करके शोषक मालिकों की सरकारों का पक्ष चुनें और उनकी सचेतन या अचेतन ताबेदारी करें ! 48. सालों से केन्द्र की ताबेदारी कर रहे कारकुनों वाली भूमिका को लेकर ही एक सालाना जलसा भी आजकल में हुआ कि वे ऐसे क्यों बनते जा रहे हैं। 49. वीरेंद्र - मेरी राय तो यही हे कि यदि वह सच्चे दिल से ताबेदारी कबूल करे तो रोहतासगढ़ पर खिराज ( मालगुजारी ) मुकर्रर करके उसे छोड़ देना चाहिए। 50. यह संकट निहित स्वार्थो की ताबेदारी करने से पैदा हुआ है और इसे लंबी-चैड़ी हांकने अथवा अनुशासन की महत्ता का उपदेश देने से दूर नहीं किया जा सकता है।