11. जो अप्राप्य है, आकाश-कुसुम है, वह तो मूल्य हो ही नहीं सकता। 12. इसके साधक को ' कृत्या' देख भी नहीं सकती, अहित कर पाना तो आकाश-कुसुम है। 13. जब तक तलाक का कानून न जारी होगा, आपका स्वराज्य आकाश-कुसुम ही रहेगा। 14. क्या ईमानदारी कोई आकाश-कुसुम है, जिसके बारे में हम सिर्फ कल्पना कर सकते हैं? 15. एक ही रेस्तराँ में काम करते हुए आकाश-कुसुम एक दूसरे के करीब आ चुके थे । 16. शायद इसी से अधिक पढ़-लिख भी नहीं पाया, लेकिन मेरे सपने तो सुनहरे और आकाश-कुसुम थे। 17. शिक्षा व्यवस्था ऐसी है कि आम आदमी के लिए उच्चशिक्षा आकाश-कुसुम की अभिलाषा के समान है। 18. शायद इसी से अधिक पढ़-लिख भी नहीं पाया, लेकिन मेरे सपने तो सुनहरे और आकाश-कुसुम थे। 19. बगैर धार्मिक भ्रष्टाचार दूर किये आर्थिक भ्रष्टाचार दूर करने की बातें केवल आकाश-कुसुम तोडना ही है. 20. इस काली कोठरी में आकर इसकी कालिमा से बचे रहें, ऐसी शक्ति अब आकाश-कुसुम ही समझो।