11. इसमें आपत्तिकर्ता शरद अग्रवाल लंबे समय तक सांई मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। 12. दावा आपत्तिकर्ता अपने-अपने साक्ष्यों सहित उक्त दिनांक को दोपहर ढ़ाई बजे जिला पंचायत में उपस्थित हो सकते हैं । 13. बोर्ड के सचिव वीके जैन ने बताया कि आपत्तिकर्ता को सुनवाई के लिए खुद के खर्च पर उपस्थित होना होगा। 14. आपत्तिकर्ता को कोई सूचना वर्तमान इजराय की प्राप्त नहीं हुई, जिस कारण पूर्व में आपत्ति प्रस्तुत नहीं की जा सकी।15. खसरा नम्बर 48 / 26 मौजा भेपतवाला कलां हरिद्वार न तो कभी टहलदास का रहा और न ही आपत्तिकर्ता अखाड़े का रहा। 16. डिक्री में कोई आदेष इस आषय का नहीं है कि डिक्रीदार आपत्तिकर्ता से पैमाईष कराकर भूमि का दखल प्राप्त करेगा। 17. आपत्ति पर प्रकाश चौधरी के चुनाव प्रतिनिधि व एडवोकेट मनोहरनारायण मेहता तथा आपत्तिकर्ता के वकील सौरभ सुखवाल ने दलीलें पेश की। 18. उक्त क्रय की गयी भूमि की दक्षिणी सीमा पर आपत्तिकर्ता अखाड़े की सीमेन्ट के खम्भों की तारबाड़ लगी चली आती है। 19. और इस तरह के मैदान पर जोर देते हुए का बोझ आपत्तिकर्ता पर किया जाएगा के अनुसार पार्टी के निम्नलिखित आपत्ति है. 20. डिक्रीदार उक्त तथ्यों को छिपाकर गलत तरीके से आपत्तिकर्ता की भूमि उपरोक्त पर कब्जा लेना चाहता है, जिसका उसे कोई अधिकार नहीं है।