11. जिसके बाद से दबंग जमीन्दार के परिजन उन लोगों को तरह-तरह से परेशान करने लगे। 12. इलाके के जमीन्दार मरहूम फैलकूस मोहम्मद साहब ने फकीर को खैरात में कुछ जमीन दी थी। 13. आखिर कब तक इस देश में रायबहादुर, चौधरी साहब, जमीन्दार साहब के वंशजों का नीति चलता रहेगा। 14. संजीव अवस्थी के परिवार व उनको मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं वह जमीन्दार घराने के हैं। 15. 27 निर्वाचित प्रतिनिधियों में से 6 का चुनाव बड़े जमीन्दार और दो का अंग्रेज पूँजीपति करते थे। 16. फिर क्या था ऊपर के राजा, जमीन्दार लोग भी अंग्रेजी को तरजीह देना शुरू करने लगे। 17. सम्पन्न जमीन्दार चबूतरे पर बैठकर खुद को पंखा झलते हैं जबकि भूमिहीन किसान खेतों में पसीना बहाते हैं। 18. डा. हुजैफाः मशरिकी यु. पी. बस्ती जिला के एक गाँव के जमीन्दार के यहाँ पैदाईश। 19. इन्दौर शहर का संस्थापक जमीन्दार परिवार है जो आज भी बङा रावला जूनी इन्दौर मे निवास करता है। 20. मुट् ठीभर राजा-महाराजा, नवाब, जागीरदार, सामन्त, जमीन्दार , इस व्यवस्था के सामाजिक आधार बने।