11. जलकल विभाग के मानक अनुसार एक नलकूप प्रति मिनट 1500 लीटर पानी निकालेगा करता है।12. अगर ऐसा है तो वह पानी की जांच के लिए जलकल विभाग को पत्र लिखेगे। 13. कार्यवाहक महाप्रबंधक रहे विजय कुमार गुप्ता को सचिव, प्रबंधक जलकल विभाग बनाया गया है, 14. लोगों ने बताया कि जलकल विभाग के कुछ लोग आए थो और पूछताछ करके चले गए। 15. इस मामले में जीएम और एक्सईएन जलकल विभाग के खिलाफ पीजीआई थाने में तहरीर दी गई है। 16. उसके बाद जलकल विभाग से बात कर यहां की समस्या एक सप्ताह में दूर कर दी जाएगी। 17. नागरिकों का कहना है कि जलकल विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली। 18. क्योंकि वहां लंबे समय से तकरीबन 15 हजार घरों से जलकल विभाग को टैक्स ही नहीं मिला है। 19. इस दौरान जलकल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर क्षेत्रीय निवासियों ने महापौर से नाराजगी भी जताई। 20. इसके बाद आठ नवंबर को जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी सक्सेना की ओर से तहरीर दी गई।