11. कविवर रहीम कहते हैं की कुएँ में लगी रहंट की छोटी-छोटी घडेईयाँ तुच्छ व्यक्ति की दृष्टि के समान होती हैं. 12. उन्होंने कहा कि आडवाणी ने उन जैसे तुच्छ व्यक्ति को ‘दलाल ' की संज्ञा देकर महत्व दिया है, जिसके वे आभारी हैं। 13. ये अतिमानवी कार्य हैं जिन्हें हमारे जैसा तुच्छ व्यक्ति अपने निज के बलबूते किसी भी प्रकार वहन एवं सम्पन्न नहीं कर सकता। 14. कहाँ मैं, एक अकिंचन, महत्वहीन तुच्छ व्यक्ति , और कहाँ भारत के महान राष्ट्रकवि के वात्सल्य का अगाध समुद् र. 15. अन्यथा एक तुच्छ से तुच्छ व्यक्ति भी जेल में बंद होकर तरह-तरह के कष्ट, यंत्रणा, असुविधा सहन करना पसंद नहीं कर सकता। 16. जिस राम को मैंने एक तुच्छ व्यक्ति समझा था उसने अपनी अपूर्व संगठन शक्ति से सुग्रीव को अपनी ओर मिला कर एक विशअल सेना संगठित कर ली है। 17. इस अत्यंत साधारण और तुच्छ व्यक्ति को वह मन-ही-मन प्यार करने लगी है, इस बात को अनुभव करके वह अपने आप ही लाज के मारे मर सी गई। 18. लेकिन इस अत्यंत तुच्छ व्यक्ति की हत्या करने की नीचता-और ओछेपन से वह उन लोगों को बचा सकी है-इस बात को मानकर उसे गर्व का अनुभव भी हुआ। 19. कैसा भी तुच्छ से तुच्छ व्यक्ति महान बन जायेगा और नहीं तो वाह-वाही का भक्त हो गया, सुविधा का भक्त हो गया तो अच्छे से अच्छा व्यक्ति भी तुच्छ बन जायेगा । 20. कैसा भी तुच्छ से तुच्छ व्यक्ति महान बन जायेगा और नहीं तो वाह-वाही का भक्त हो गया, सुविधा का भक्त हो गया तो अच्छे से अच्छा व्यक्ति भी तुच्छ बन जायेगा ।