जिन लोगों ने लिद्दर को देखा हो, वे लिद्दर को महसूस करें और जिन्होंने नहीं देखा वे इस कविता को पढ़कर लिद्दर की कल्पना कर सकते हैं-यह लघु सरिता का बहता जल कितना शीतल¸ कितना निर्मल¸ हिमगिरि के हिम से निकल-निकल¸ यह विमल दूध-सा हिम का जल¸ कर-कर निनाद कल-कल¸ छल-छल बहता आता नीचे पल पल तन का चंचल मन का विह्वल।
12.
जीणा जीणा जोहड़ के म्हां नंगे बालक की ऊहद-सा थण पकड़ कै धार लेते नाक मैं लागै दूध-सा जेठ के महीने मैं ठण्डे पाणी की औक-सा नई बोड़िया के हाथां तैं लीपे साफ़-सुथरे चौके-सा टेशण के लोहे के बैंच पै सोणा, किसे फकीर का तख़्त की जड़ मैं बैठ कै देखणा सांग रांझे-हीर का परस की बुर्जी पै साबण तैं नहाणा किसे जनेती का सुःख-चैन तैं धन का आणा बोई फसल
13.
हर की पौड़ी पर दो महिलाएं पीछे पड़ गयीं, “बेटी, यह लो, गंगा मैया को दूध चढ़ा दो, तुम्हारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी”| देखा, उनके पास करीबन दस लीटर दूध-सा दिखने वाला तरल पदार्थ था, जिसमे से वो एक छोटा से गिलास भर कर दे रहीं थीं, मात्र पचास ग्राम मात्र पांच रूपये में| वो उन सब श्रध्धालुयों का भी हिसाब रख रही थीं जिनने यह भेंट स्वीकार की थी, “उन लोगों से पंद्रह लेने हैं,उधर वालों से बीस और इनसे दस”| हमने सोचा, “खैर बड़े मुनाफ़े का सौदा है यह”|
दूध-सा sentences in Hindi. What are the example sentences for दूध-सा? दूध-सा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.