11. निरहंकार होने का अहंकार भी कम मादक और सारहीन नहीं होता!12. यह विधि निरहंकार अवस् था की उपलब् धि के लिए बहुत उपयोगी है। 13. तो सारे पापों का जोड़ अहंकार है और सार पुण्यों का जोड़ निरहंकार है। 14. यह एक रास था, रास था कर्तापन के खोने का, अहंकार से निरहंकार में छलाँगलगाने का. 15. कथा का संदेश यह है कि वही तपस्या प्रतिफलित होती है, जो निरहंकार होकर की जाए। 16. अफलातून ने दूसरा रत्न निरहंकार का देते हुए समझाया कि अपने द्वारा किए गए उपकार को भूल जाना चाहिए। 17. अफलातून ने दूसरा रत्न निरहंकार का देते हुए समझाया कि अपने द्वारा किए गए उपकार को भूल जाना चाहिए। 18. निरहंकार संत समागम के स्थान पर धर्म के अखाड़ों की वर्चस्व और अहंकार की प्रदर्शनी बन गया है.19. निरहंकार , निर्लिप्त, अकर्ता और साक्षी भाव की अनुभूति के बिना क्या कोई कृष्ण को समझ सकता है?20. इसके लिए साधक को श्री भगवान द्वारा तीन मार्ग बताए गए हैं-पहला जो संसार से मिला है उसे संसार की सेवा में लगा दे, निष्काम व निरहंकार होकर।