11. ' अब बाजी, ये पाकीजा रूहें ऐसे ही पाक साफ परहेजगार लोगों की तो सवारी करती है। 12. कुरआन में साफ-साफ लिखा है कि ऐ ईमानवालों! रोजे तुम पर फर्ज किये गये ताकि तुम परहेजगार बन जाओ। 13. आनन्द सागर यों तो बड़ा परहेजगार और संयमी बनता था, लेकिन मालुवा के घर में उसने सब परदे उठा दिये। 14. अल्लाह ए नज़दीक वो है जो मुत्तकी यानी अल्लाह से डरने वाला और परहेजगार यानी इन्द्रियों को वश में रखने वाला हो. 15. आखिर शहर की सबसे बदनाम गली थी और उनके जैसा परहेजगार आदमी उस गली की तरफ मुंह करना भी पसंद नहीं करेगा। 16. एक बात और, जब तक ' और चाहिए ' की हवस बाकी है, किसी को फकीर और परहेजगार कहना ठीक नहीं। 17. अल्लाह ए नज़दीक वो है जो मुत्तकी यानी अल्लाह से डरने वाला और परहेजगार यानी इन्द्रियों को वश में रखने वाला हो. 18. सामान्य रूप से मुस्लिम आचार्यों द्वारा सात्विक या मुत्तकी उस व्यक्ति को बताया गया है जो अल्लाह का खौफ रखता हो या परहेजगार हो. 19. देखते हैं तो लाला जोती परशाद जो इस कदर परहेजगार और शराब के दुश् मन हो गए थे, वह हौज पर बैठे पी रहे हैं। 20. हकीकत में अल्लाह के नजदीक तुम में सबसे ज्यादा इज्जत वाला वह है जो तुम्हारे अन्दर सबसे ज्यादा परहेजगार (अल्लाह से डरने वाला) है।