11. एक समाज सेवक के तौर पे आपका काम है पारदर्शीता को बढावा देना. 12. मैने ये बात सिर्फ़ कपडे की पारदर्शीता की हालत बताने के लिये प्रयोग की थी। 13. मुख्य सचिव ने कहा कि योजना के कार्यान्वयन में आधार लिंकिंग पारदर्शीता का सुदृढ़ बनाएगी। 14. सारी बचत रकम को समूह कि सभाओ मे हि एकत्र करनी चाहिये ताकि जवाबदेही और पारदर्शीता हो 15. आप पारदर्शीता को समाजिक संगठन का मुख्य तत्व बना कर भी इसे बढावा दे सकतें है. 16. पारदर्शीता समाज को बलवान बनाने का एक बहुत मुख्य तत्व है (देखिये अधिकारिकरण के तत्व).17. उन्होंने कहा कि इस समय हम जो सबसे बड़ृी समस्या का सामना कर रहे हैं, वह है पारदर्शीता का अभाव। 18. अच्छे शासन का मतलब पारदर्शीता , लोगो को शामिल करना, विश्वास, ईमान्दारी और भविष्य के लिये दृष्टि भी है. 19. यह सूचना कि उपलब्धी का मुख्य कारण है सरकारी पारदर्शीता , मगर कुछ अधिकारी इस मकसद को उलटने कि कोशिश करते है. 20. निरीक्षण, जिसमे समाज के सदस्य अधिकारी के साथ योजना स्थल पर जाते है, संचार और पारदर्शीता को बढावा देता है.