दिनांक 23-12-2008 को जब वादी अपने हिस्से में सीढ़ी का निर्माण करवाने लगा तो प्रतिवादी संख्या 1 व 2 ने वादी को सीढ़ी बनाने से मना करने लगे और कहने लगे कि हम लोग आपसी मौखिक पारिवारिक समझौता को नहीं मानेंगें।
12.
इस प्रकार प्रार्थना पत्र धारा-156 (3) दं0प्र0संहिता के अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि राजेन्द्र सिंह द्वारा प्रेम सिंह व चन्दन सिंह के साथ मिलकर फर्जी व कूट रचित पारिवारिक समझौता तैयार किया गया और फर्जी रणजीत सिंह को प्रस्तुत करके, उसके बयान तहसीलदार के समक्ष अंकित करा दिये।
13.
अब यदि किसी अन्य व्यक्ति को रणजीत सिंह बनाकर तहसीलदार गदरपुर के समक्ष उसके बयान कराये गये हैं या कोई फर्जी शपथ पत्र तहसीलदार गदरपुर के न्यायालय में दाखिल किया गया है या कोई पारिवारिक समझौता दाखिल किया गया है तो यह सभी दस्तावेज तहसीलदार गदरपुर के न्यायालय में दाखिल किये गये हैं।
14.
इसके अलावा कथित पारिवारिक समझौता या प्रार्थी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक शपथ पत्र दिनांक 27-10-2005 व कूट रचित पारिवारिक समझौते के समर्थन में तहसीलदार गदरपुर के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का भी कथन किया गया है और यह भी कहा कि किसी अन्य व्यक्ति को खडा करके पारिवारिक समझौते के पक्ष में बयान करवा दिये, जबकि प्रार्थी द्वारा कभी कोई बयान तहसीलदार गदरपुर के समक्ष दिया ही नहीं गया था।
पारिवारिक समझौता sentences in Hindi. What are the example sentences for पारिवारिक समझौता? पारिवारिक समझौता English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.