यह अधिनियम दत्तक-ग्रहण, पोषण, देखरेख, स्पॉसरशिप आदि जैसी गृह आधारित गैर-संस्थागत देखरेख के माध्यम से एक कानूनी पुनर्वास और सामाजिक पुनरेकीकरण का ढांचा तैयार करता है।
12.
थाईवान समस्या चीन की प्रभुसत्ता, प्रादेशिख अखंडता और पुनरेकीकरण के महान कार्य से जुड़ी है, और चीनी जनता की भावना व चीन का केंद्रीय हितों से संबंधित है।
13.
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के संयुक्त मोर्चे मंत्री सोसांग क्यालसेन ने कहा कि 10 वें पंचन लामा देश के पुनरेकीकरण व राष्ट्रीय एकता की रक्षा पर डटे हुए थे ।
14.
पाकिस्तान की नव निर्वाचित राष्ट्रीय असेम्बली की अध्यक्ष सुश्री फहमिदा मिर्जा ने 27 तारीख को चीन सरकार व चीनी जनता द्वारा देश के पुनरेकीकरण व सामाजिक स्थिरता की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों का समर्थन किया।
15.
श्री ल्यू च्येन शाओ ने संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन सरकार शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण और एक देश दो व्यवस्थाएं के उसूल पर कायम रहेगी और सब से बड़ी सदिच्छा और प्रयास से थाईवान समस्या का शांतिपूर्ण समाधान करना चाहती है।
16.
श्री श्येई ख्वन जुंग ने आशा जताई कि थाईवानी अधिकारी पुनरेकीकरण कमेटी व कार्यक्रम को रद्द करने की समस्या पर पुनः संजीदगी से विचार कर सकेंगे तथा थाईवान जलडमरुमध्य की शांति बनाए रखेंगे और थाईवानी व्यापारियों के कल्याण की रक्षा भी करेंगे।
17.
संगोष्ठी में उपस्थित तिब्बती धार्मिक जगत के लोगों ने अलग-अलग तौर पर कहा कि 10 वें पंचन लामा की देशभक्तिपूर्ण भावना पर्दर्शित कर मातृभूमि के पुनरेकीकरण व राष्ट्रीय एकता की रक्षा की जानी चाहिये ताकि सामाजिक स्थिरता के लिये सकारात्मक योगदान दिया जा सके।
18.
जापान सरकार ने चीन व जापान के संबंधों को नजरअंदाज कर श्री ली तंग ह्वेई की जापान यात्रा के लिए सहमति दी, यह थाईवानी स्वाधीनता समर्थक शक्ति की अलगाववादी कार्यवाइयों का समर्थन ही है और चीन के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण के महान कार्य को चुनौती भी।
19.
उन्होंने कहा कि वे अलगाववाद का दृढ़ विरोध करते हैं, मातृभूमि के पुनरेकीकरण और जातीय एकता की रक्षा करते हैं, मठ के विभिन्न कार्यों को अच्छी तरह अंजाम देंगे और सामान्य धार्मिक व्यवस्था की रक्षा करेंगे, ताकि तिब्बत में अर्थतंत्र व समाज और सामन्जस्यपूर्ण हो और जनता और सुखमय हो।
20.
पेइचिंग के थाईवानी पूंजी वाले कारोबारों के संघ के अध्यक्ष श्री श्येई ख्वन जुंग ने कहा कि थाईवानी प्रशासन के नेता ने हाल में राष्ट्रीय पुनरेकीकरण कमेटी व कार्यक्रम को रद्द करने की कार्यवाइयां चलाई, जिस से थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा सकता है ।
पुनरेकीकरण sentences in Hindi. What are the example sentences for पुनरेकीकरण? पुनरेकीकरण English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.