हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > प्रशासनीय" sentence in Hindi

प्रशासनीय sentence in Hindi

Examples
11.माननीय प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किए गए द्वितीय प्रशासनीय सुधार मंडल ने भी जनता की सहभागिता के लिये इसी तरह की व्ववस्था करने की सलाह दी गयी है।

12.अब तक हमें मारवाड़ी शब्द से केवल व्यापार करने वाली जाति का ही बोध होता था, किन्तु आपने जो विस्तृत एवं स्थायी अर्थ लगाया है वह प्रशासनीय है।

13.करीब तीन महीने पहले पारिकर ने स्वीकार किया था कि उनके कार्यकाल की शुरुआत में कुछ प्रशासनीय विफलता रहीं, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को सर्वश्रेष्ठ प्रशासक के रूप में साबित किया है।

14.अगर हाँ, तो वे हमें इसी प्रकार देश में व्याप्त भ्रष्टाचारी रूपी प्रशासनीय व्यवस्था देंगे और महिलाओं के लिये आरक्षित सीटों पर महिलायें चयनीत होकर पुरूषों की कठपुतली बनते हुये शोषित होती रहेंगी।

15.तत्कालीन पत्र-पत्रिकाओं और अन्य दस्तावेजों से खोजकर किसान-यथार्थ से सम्बंधित कविताओं के लगभग तीन सौ उद्धरणों का सन्दर्भ देकर लिखी गई यह पुस्तक किसान आन्दोलन से सम्बंधित महत्वपूर्ण साहित्यिक सामग्री का प्रशासनीय दस्तावेजीकरण करती है.

16.इस घटना के बाद यह अहसास तो आपमें जरूर जगा होगा कि प्रबुद्धों की बिरादरी में अभी भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो तमाम सियासी और प्रशासनीय धांधलियों के बावजूद सही और गलत में फर्क करते हैं।

17.इसके उत्तर में मुझे द्वितीय विश्व युद्ध के सक्षम नेता श्री विन्सटन चर्चिल की उक्ति सहज ही उभर आती है कि “गणतन्त्र एक निहायत ही बेकार व बेहुदा किस्म का सरकारी ढांचा है लेकिन इसके बावजूद यह आज तक के अन्य सारे आजमाये हुये प्रशासनीय ढांचों से फिर भी कही बेहतर है”।

18.इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे स्पष्ट रूप से उन सभी को बाहर रखा गया है जो मुख्यतः प्रबंधक या प्रशासनीय काम करता है, या सुपरवाइज़र की भूमिका निभाता है, जो प्रति माह 10,000 रु. से अधिक वेतन पाता है या जिसका काम या ताकतें मुख्यतः प्रबंधकीय हैं।

19.आदरणीय, आपका लेख पढ़ने के बाद ऐसे लगा आपने तो ब्लॉगिंग कि पूरी खुदाई ही कर दी जैसे समुद्र मंथन के बाद अमृत, हड़प्पा की खुदाई के बाद ऐतिहासिक सामग्री पाया गया ठीक उसी तरह ब्लॉगिंग पर आपके अदभुत खोज-बिन से मैं प्रभावित हुई और ब्लॉगिंग के तार को जिस तरह आपने परोसा है अति प्रशासनीय है | हार्दिक बधाई

20.हालांकि विपक्ष में अन्ना के मंच पर जाकर भी स्पष्ट कर दिया है कि वह अन्न की सभी मांगों से सहमत नहीं है, परन्तु जिस सीमा तक विपक्ष की नजरों में अन्ना की मांग उचित हैं वहाँ तक वह उनका समर्थन करता है कारण चाहे जो रहे, पर अन्ना के साथ विपक्ष ने अपनी एकजुटता दिखाकर प्रशासनीय कार्य किया है।

  More sentences:  1  2

प्रशासनीय sentences in Hindi. What are the example sentences for प्रशासनीय? प्रशासनीय English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.