11. पश्चिम बंगाल में सीपीएम ने यही किया कि बंटाईदार बेदखल नहीं हो सकें इसकी गारंटी कर दी। 12. जैसे अर्जुन सिंह को बंटाईदार , दिग्विजय सिंह को ठिकानेदार व अजीत जोगी को कलक्टर कहकर संबोधित करते थे। 13. अगर किसी छोटे किसान या बंटाईदार ने खेती के लिए कर्ज ले लिया तो उसकी बरबादी भी तय है. 14. उनमें से 60 प्रतिशत पट्टेदार एवं 52 प्रतिशत बंटाईदार साल में छह महीने कहीं दूसरी जगह काम करते हैं. 15. अगर किसी छोटे किसान या बंटाईदार ने खेती के लिए कर्ज ले लिया तो उसकी बरबादी भी तय है. 16. इसके बाद अब इस जमीन पर मध्यम जातियों के लोग बंटाईदार / पट्टेदार के रूप में खेती कर रहे हैं। 17. नीतीश ने जब महादलित बनाया था और बंटाईदार कानून की दिशा में बढ़े तो उन्हें मालूम था कि इसमें जोखिम कम नहीं। 18. छोटी जोत के कारण 90 फीसदी पट्टेदार व 83 प्रतिशत बंटाईदार काम के लिए दूसरे जगहों पर जाने को बाध्य होते हैं. 19. इसके बाद से वाम मोर्चे ने पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाके में खेतिहर मजदूर, सीमांत किसान और बंटाईदार के वोट पर लगभग एकाधिकार बना लिया था. 20. अक्सर छुटकी चाची (बंटाईदार की पत्नी) घर आतीं, अम्मा कुछ खाने को देतीं तो बतातीं-'दीदी पूरा हफ्ता हुई गवा, आज ताजी रोटी खाए का मिली है।