11. रायपुर. रायपुर का जिला रजिस्ट्री दफ्तर 1984 से पुराने र्ढे पर चल रहा है। 12. नवरात्र के दिनों में आबाद रहने वाला रजिस्ट्री दफ्तर इस बार खाली-खाली सा रहा। 13. अब रजिस्ट्री दफ्तर में जाने वाले भी कई गुना बढ़ गए हैं तथा राजस्व भी। 14. रजिस्ट्री दफ्तर में 60 बैनामें हुए जिससे महकमे को करीब 47 लाख रुपये की आय हुई।15. बशर्ते रजिस्ट्रेशन आसानी से हो और जोड़ों को मैरिज रजिस्ट्री दफ्तर के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। 16. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार से रजिस्ट्री दफ्तर में सामान्य दिनों जितनी भीड़ रहेगी। 17. वहीं रजिस्ट्री दफ्तर में बैनामे हुए और पावर कारपोरेशन के बिलिंग काउंटर पर भी कर्मचारी मौजूद थे। 18. रजिस्ट्री दफ्तर के अफसर 2005-06 से अब तक इस प्रोजेक्ट में हुई रजिस्ट्री के दस्तावेज खंगाल रहे हैं।19. चार दिनों से रजिस्ट्री दफ्तर बंद होने से अब तक करीब साढ़े तीन करोड़ की आय प्रभावित हो चुकी है। 20. रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचे वकीलों का आरोप था कि एआईजी प्रथम ओपी सिंह के निर्देश पर ही पहले ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था लागू की गई है।