हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > लेखा अनुभाग" sentence in Hindi

लेखा अनुभाग sentence in Hindi

Examples
11.प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय का लेखा अनुभाग इस संबंध में जानकारी जुटा रहा है।

12.डायरेक्टर जगत नारायण ने इसकी एक प्रति मिनिस्ट्री व लेखा अनुभाग को भी भेजी है।

13.लेखा अनुभाग संबंधी पाठ्यक्रम (मुख्यतः व्यय का संकलन, पंचिंग माध्यम तैयार करना तथा वाउचरों का वर्गीकरण पर केन्द्रित

14.इस कार्यक्रम में केन्द्र के प्रशासन व लेखा अनुभाग के पाँच कर्मचारियों को कम्प्यूटर पर हिन्दी में टंकण का प्रशिक्षण दिया गया।

15.इस पोस्ट पर आई रोचक टिप्पणियों को बांचते हुये पता चला कि बनारस के लेखा अनुभाग की मुलाजिम बेचैन आत्मा का नाम देवेन्द्र है।

16.परंतु यह सोचकर कि यदि बास से पूछूंगा तो वे कहेंगे-‘इस पर पहले अपने विचार प्रस्तुत करें, लेखा अनुभाग की राय ले लें तथा यह सुनिश्चित करें कि तय की गयी मुद्रा में कोई शासकीय हानि नहीं है।

17.आवंटित धनराशि के विरुद्ध प्रतिमाह व्यय की जाने वाली धनराशि के बारे में कोषागार से सत्यापन कराकर मासिक व्यय विवरण प्रपत्र अगले माह की दस तारीख तक शिक्षा अर्थ शिक्षा अनुभाग, साख सीमा लेखा अनुभाग में उपलब्ध कराया जाएगा।

18.इन कार्यशालाओं में प्रशासन व लेखा अनुभाग में कार्यरत कर्मचारी भाग लेते हैं जिनमें केन्द्र के या केन्द्र के बाहर के विषय-विशेषज्ञ, कर्मचारियों को हिन्दी में सरलता से काम करने के महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए हिन्दी में कार्य करने की प्रेरणा व प्रोत्साहन देते हैं।

19.इस अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी छगनलाल गोयल, लेखा अनुभाग के ललित कुमार दवे, नियंत्रण कक्ष व शिकायत प्रकोष्ठ के ओपी जैन, सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, ईडीसी अनुभाग के पुरुषोत्तम पोमल एवं सांख्यिकीय अनुभाग के महेंद्र चौधरी व एमसीएमसी अनुभाग की सुश्री ममता लहुआ व राजेश देवड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

20.हल्द्वानीः सिटी डेवलपमेंट इनीशिएटिव फॉर एशिया के साउथ एशिया को-ऑर्डिनेटर सोमवार को नगर निगम हल्द्वानी पहुंचे। विदेशों की तर्ज पर नगर निगम को विकसित करने के लिए उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ खाका खींचा। नगर निगम पहुंचे को-आर्डिनेटर पॉल सेटन वेल्ट ने मुख्य नगर अधिकारी नीरज जोशी व एएमएनए बीएस चलाल के साथ दफ्तर का जायजा लिया। उन्होंने निगम की कार्यप्रणाली, वित्तीय संरचना, लेखा अनुभाग एवं पब्लिक हेल्थ अनुभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत कर सिस्टम को जाना। साथ ही वाटर सप्लाई, सीवरेज, सॉ

  More sentences:  1  2

लेखा अनुभाग sentences in Hindi. What are the example sentences for लेखा अनुभाग? लेखा अनुभाग English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.