11. फिलहाल ये नवजात बालिका महिला व शिशु कल्याण विभाग की देखरेख में है. 12. इसके अलावा प्रदेश में 8 प्रसूति व शिशु कल्याण केंद्र कार्य कर रहे है। 13. एसके अस्पताल के मातृ शिशु कल्याण केंद्र में जननी सुरक्षा योजना बेमानी साबित हो रही है। 14. हड़ताल में मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ व बहू आशा कल्याण समिति भी शामिल रही। 15. स्टाफ भी परेशान मातृ शिशु कल्याण केंद्र में तैनात स्टाफ भी बेहद दबाव में रहता है। 16. अहमद हसन को चिकित्सा व स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ व शिशु कल्याण विभाग सौंपे हैं। 17. 2 अक्टूबर 1955 में ट्रस्ट के सहयोग से निगम ने म्युनिसिपल महिला औषधालय व शिशु कल्याण केंद्र बनवाया। 18. इसके लिए मातृ शिशु कल्याण केंद्र के स्टोर को खाली कराने के निर्देश पहले दिए जा चुके हैं। 19. कई लाभार्थी महिला मातृ शिशु कल्याण केंद्र के बरामदे पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करती है. 20. इस मनोभाव को ध्यान में रखकर इसने १९३१ में राष्ट्रीय मुख्यालय में मातृत्व और शिशु कल्याण विभाग स्थापित किया।