11. प्रमोटरों की व्यक्तिगत प्रतिभूति: संस्वीकृत सहायता का संवितरण क्रियाविधि सामान्य आवधिक ऋण की तरह है। 12. वित्त मंत्रालय के द्वारा नाबार्ड को 1536. 75 करोड़ रूपये की राशि संस्वीकृत की गई है। 13. वहनीय आवास के लिए ग्राह्य प्राथमिक ऋणदाता संस्थान द्वारा संस्वीकृत ऋण की राशि 100% । 14. ४६ लाख रु. की अनुमनित लागत पर१००० से १५०० लाइनों के विस्तार को संस्वीकृत कर दिया (जनवरी १९८४). 15. सुझाव-2: अधिनियम को कार्यान्वित करने के लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त पद संस्वीकृत किए जाने की आवश्यकता 16. रू. 25 लाख से अधिक की लिमिट हेतु संपार्श्विक प्रतिभूति को संस्वीकृत लिमिट से 200% अधिक होना चाहिए। 17. पर्याप्त भौतिक संपार्श्विक प्रतिभूति प्राप्त की जाए जिसका मूल्य बैंक द्वारा संस्वीकृत लिमिट की राशि का न्यूनतम 150% होना चाहिए। 18. भूमि के बंधीकरण द्वारा प्रस्तावित प्रतिभूति का मूल्य और ट्रैक्टर के दृष्टिबंधक को संस्वीकृत मियादी ऋण की राशि का दोगुणा होना चाहिए। 19. भूमि के बंधीकरण द्वारा प्रस्तावित प्रतिभूति का मूल्य और हार्वेस्टर कंबाईन के दृष्टिबंधक को संस्वीकृत मियादी ऋण की राशि का दोगुणा होना चाहिए। 20. कुल संस्वीकृत ऋण राशि के अनुसार ही प्रतिभूती लेनी होगी और माता-पिता / छात्र(ओं) की चुकौती क्षमता तथा निर्धारित मार्जिन के अनुसार ऋण प्रदान किया जाएगा।