11. इसी दौरान बगैर नम्बर की बाइक पर तीन सवार पुलिस द्वारा धर लिये गए. 12. घोड़े पर सवार पुलिस भी अपार जनसमूह के बीच से रास्ता बनाते हुए आती-जाती है। 13. पुलिस ने कार को रूकने का इशारा किया तो कार सवार पुलिस को दंेख गाड़ी को छोड़ कर भाग गये। 14. एक क्षण में न-जाने कहाँ से टाउन-पुलिस, सशस्त्र पुलिस, गुप्त पुलिस और सवार पुलिस के जत्थे-के-जत्थे आ पहुँचे। 15. हालांकि, रास्ते में उन्होंने कुछ पीसीआर भी खड़े देखे लेकिन, उनमें सवार पुलिस वाले गाड़ी में पैक थे। 16. ऐसी सड़कों पर बाइक सवार पुलिस के अलावा पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस गाडियों और पीसीआर गाडियों की संख्या बढ़ाई गई है। 17. तभी पहले से ही खड़ी सफेद जायलो कार में सवार पुलिस वर्दीधारी बदमाशों ने डीसीएम के आगे अपनी कार लगा दी। 18. यहां पर प्रदर्शनकारियों को रौकने के लिए पुलिस रब्बर की गोलियां, घुड सवार पुलिस से लेकर तमाम हथकण्डा अपनाती है। 19. मिलेनियम डिपो के सामने उनकी कार को इनोवा ने ओवरटेक कर उसमें सवार पुलिस की वर्दी वाले ने हाथ का इशारा कर रुकवाया। 20. लगभग दो दर्जन नावों पर सवार पुलिस बल के जवानों सहित कई पुलिस पदाधिकारी सोन के टीलों पर छापेमारी के लिए रवाना हुए।