शिकायत के कुछ महीने बाद ही बिलासपुर जिला के सहायक खनिज अधिकारी दिलीप डोनगांवकर (59 वर्ष) पर हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया था.
12.
वहीं दूसरी ओर जब इस संबंध में सहायक खनिज अधिकारी देवेन्द्र पटले से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी ट्रैक्टरों के खनिज विभाग को सौंपे जाने से साफ इंकार कर दिया।
13.
सहायक खनिज अभियंता के. के. शर्मा ने बताया कि देवता बनार क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन होने की शिकायत होने पर वहां दबिश देने पर एक जेसीबी को बजरी का अवैध खनन व ट्रॉली व...
14.
सहायक खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर 2013 को होने वाली गौण खनिज की खदानों की नीलामी को 4 अक्टूबर 2013 को चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण स्थगित कर दिया गया है ।
15.
खान एवं भू विज्ञान विभाग के निदेशक अजिताभ शर्मा ने बताया कि खनिज अभियन्ता एवं सहायक खनिज अभियन्ताओं को जिले में विशेष अभियान के लिए गठित दल की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को देनी होगी।
16.
छतरपुर के मेवाराम शर्मा द्वारा चाही गई जानकारी में सहायक खनिज अधिकारी ने क्रमांक 49 / खनिज / 0 9 दिनांक 25.11.2009 के माध्यम से बताया था कि हीरा सेम्पल प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की अनुमति जारी नहीं की गई है।
17.
कुम्हेरत्न तेजपाल गुप्ता हाल सहायक खनिज अभियंता भरतपुर ने भगवानसिंह पुत्र मानसिंह जाति जाटव निवासी पूंठ थाना कुम्हेर व दो अन्य व्यक्तियों द्वारा पूंठ के पहाड़ से अवैध खनन कर खनिज संपदा को चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है।
18.
लौह अयस्क एवं बाक्साइट के लदान के लिए रैक उपलब्धता हेतु आवेदन पत्र रेल विभाग द्वारा तभी मान्य किया जाएगा जब उस आवेदन पत्र पर संबंधित जिले के अधिकृत अधिकारी यथा-उप संचालक (खनिज प्रशासन), खनिज अधिकारी, सहायक खनिज अधिकारी द्वारा अपने हस्ताक्षर तथा सील सहित अग्रेषित करने बाबत् टीप दर्ज की गई हो।
सहायक खनिज sentences in Hindi. What are the example sentences for सहायक खनिज? सहायक खनिज English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.