हिंदी中文简中文繁EnglishFrançais日本語 Mobile
Login Sign Up
English-Hindi > in office" sentence in Hindi

in office in a sentence

Examples
11.If no term is specified by the Speaker/Chairman in regard to an ad hoc Committee , it continues in office till the completion of work and presentation of report , if any .
यदि अध्यक्ष/सभापति द्वारा किसी तदर्थ समिति की कार्याविधि निर्धारित न की गई हो तो वह समिति कार्य पूरा होने तक और प्रतिवेदन , यदि की हो तो , पेश होने तक पद धारण करती है .

12.Compared to the tempestuous 13 months he spent in office after becoming prime minister in March 1998 , Atal Bihari Vajpayee can certainly look back at the past year with some satisfaction .
प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल मार्च , 1998 के बाद के तूफानी 13 महीनों की तुलना में अटल बिहारी वाजपेयी को अपने पिछले एक वर्ष के प्रदर्शन से जरूर कुछ संतोष मिल होगा .

13.The Business Advisory Committee , Committee on Petitions , Committee on Privileges and the Rules Committee continue in office till re-constituted whereas other Standing Committees hold office for a period not exceeding one year .
कार्य मंत्रणा समिति , याचिका समिति , विशेषाधिकार समिति और नियम समिति पुनर्गठित होने तक कार्य करती रहती है जबकि अन्य स्थायी समितियां एक वर्ष से अनधिक अवधि के लिए पद धारण करती हैं .

14.In the year before Basu 's retirement-when work time had shrunk to an hour in office in the morning for four days a week-it was the practice for his secretary to carry a large leather case full of files to Indira Bhavan in the afternoon .
बसु के अवकाश लेने के पहले वाले साल में-जब हते में चार दिन सुबह सिर्फ एक घंटा ही उनका दतर चलता था-होता यह था कि उनके सचिव फाइलं से भरा एक बड़ बैग लेकर दोपहर में इंदिरा भवन फंचते थे .

15.These two factors have combined to force every adult , man and woman , and in some cases even children , to leave the sheltered life of the family and work for their living in offices , shops or factories .
ये दो तथ्य मिलकर प्रत्येक प्रौढ़ स्त्री और पुरूष और कुछ मामलों में बच्चों पर भी दबाव डालते हैं कि वे परिवार का आश्रित जीवन छोड़ दें तथा अपने जीवन निर्वाह के लिए कार्यालयों , दुकानों या कारखानों में काम करें .

16.It's not just that he's spending days in Israel this week, but his disproportionate four-year search to solve the Arab-Israeli conflict. His first full day as president in 2009 saw him appointing George Mitchell as special envoy for the Middle East and also telephoning the leaders of Israel, Egypt, Jordan, and the Palestinian Authority. The White House press secretary justified this surprising emphasis by saying that Obama used his first day in office “to communicate his commitment to active engagement in pursuit of Arab-Israeli peace from the beginning of his term.” A few days later, Obama granted his first formal interview as president to Al-Arabiya television channel .
आखिर बराक ओबामा इजरायल और अरब के साथ उसके संघर्ष पर इतने केंद्रित क्यों हैं?

17.George W. Bush's policies toward the Middle East and Islam will loom large when historians judge his presidency. On the occasion of his concluding his 8-day, 6-country trip to the Middle East and entering his final year in office, I offer some provisional assessments.
बुश की मध्य पूर्व की आशा इतिहासकार जब जार्ज बुश के राष्ट्रपतित्व काल का आकलन करेंगे तो मध्य पूर्व और इस्लाम के प्रति उनकी नीतियाँ प्रमुख होंगी। मध्य पूर्व के 6 देशों की आठ दिनों की यात्रा के समापन और राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के अन्तिम वर्ष में मेरे कुछ आकलन हैं जिन्हें मैं प्रस्तुत करता हूँ ।

18.1952, 2011, 2013 : The Egyptian military has now thrice in modern times overthrown existing leaders - a king, a former air force general, and a Muslim Brotherhood figure. No other institution in Egypt enjoys its power. In both 2011 and now, the street demonstrators congratulated themselves on deposing the president, but had the military sided with those presidents and not the demonstrators, the former would still be in office.
1952, 2011, 2013: मिस्र की सेना ने आधुनिक समय में तीन बार स्थापित नेताओं का तख्ता पलट किया है ‌- राजा का, एक पूर्व वायु सेना के जनरल का और अब मुस्लिम ब्रदरहुड के व्यक्ति का। मिस्र में और किसी के पास यह शक्ति नहीं है। 2011 में और अब दोनों ही अवसरों पर सडक पर प्रदर्शन कर रहे लोग राष्ट्रपति को हटा कर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे , परंतु यदि सेना ने उन राष्ट्रपतियों का साथ दिया होता न कि प्रदर्शकारियों का तो वे अब भी सत्ता में होते।

19.When a politician acts inconsistently, it usually signals an attempt to please opposed constituencies. In this case, President Bush feels pressure from the Republican voters who put him in office to help Israel protect itself. A Gallup poll last month showed 80 percent of Republicans holding a favorable opinion of Israel, and no politician ignores a number like that.
जब एक राजनेता अनियमित आधार पर कार्य रकता है तो सामान्यत: इस बात का संकेत होता है कि वह विरोधी पक्ष को संतुष्ट करने का प्रयास कर रहा है। इस मामले में बुश रिपब्लिकन मतदाताओं का दबाव अनुभव कर रहे हैं जिन्होंने इजरायल की रक्षा में उसे सहयोग देने के लिए उन्हें पद पर बैठाया है। पिछले महींने एक गैलप जनमत सर्वेक्षण में दिखा कि 80 प्रतिशत रिपब्लिकन - इजरायल के प्रति सकारात्मक भाव रखते हैं और कोई भी राजनेता इतनी बड़ी संख्या की अवहेलना नहीं कर सकता ।

20.Worse, occupying Iraqi cities has a yet-incalculable but frightening long-term impact. More than any other factor, taking responsibility for Iraqi cities discredited George W. Bush and built the groundswell of support that swept the furthest left-wing politician ever to the presidency. Barack Obama's first half-year in office suggests that he aspires to make fundamental changes in the relationship of state and society ; in this sense, Americans for many decades will likely pay for mistakes made in Iraq.
इससे भी बुरा यह कि इराक के शहरों को कब्जे में रखने से अभी तक भी गणना न कर सकने वाले दीर्घगामी घातक परिणाम हुए हैं। किसी भी अन्य तत्व से अधिक इराक के शहरों का दायित्व अपने ऊपर लेने से जार्ज डब्ल्यू बुश की विश्वसनीयता समाप्त हुई तथा ऐसी राजनीतिक भूमि तैयार हो गयी कि एक वामपंथी रुझान के राजनेता ने राष्ट्रपति के लिये एकतरफा विजय प्राप्त की। बराक ओबामा के कार्यकाल की पहली छमाही से प्रतीत होता है कि वे राज्य और समाज के सम्बंध में मूलभूत परिवर्तन चाहते हैं, इस भावना के आधार पर कहा जा सकता है कि अमेरिका के लोगों को अनेक दशकों तक इराक में की गयी भूलों का परिणाम भुगतना होगा।

  More sentences:  1  2  3

How to say in office in Hindi and what is the meaning of in office in Hindi? in office Hindi meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.