21. याचिका में कहा गया कि इस अधिकार का दुरुपयोग किया गया क्योंकि कोई आपात स्थिति नहीं है। 22. हलाकि मैं मानसिक दिवालियापन का शिकार नहीं हूं सो मैं अपने अधिकार का दुरुपयोग नहीं करूंगा. 23. अर्थात् वह इस बात को देखती रहे कि उसके अधिकारी अपने अधिकार का दुरुपयोग तो नहीं करते। 24. विद्रोहियों ने भी मानव अधिकार का दुरुपयोग किया है, और जिसे जातीय सफाई कहते हैं उसमें लगी हुई है. 25. विद्रोहियों ने भी मानव अधिकार का दुरुपयोग किया है, और जिसे जातीय सफाई कहते हैं उसमें लगी हुई है. 26. सरकार ने भी अनैतिक अपराध कर डाला और राष्टपति के माफी देने के संविधानिक अधिकार का दुरुपयोग हो गया. 27. इसके साथ ही हमें यह भी देखना होगा कि इंटरनेट के इस्तेमाल के इस अधिकार का दुरुपयोग ना हो। 28. उन्होंने कहा कि जन सूचना के अधिकार का दुरुपयोग न हो ऐसे व्यक्तियों की भी सूची तैयार कर उपलब्ध करायी जाए। 29. राडिया के टेलीफोन की टैपिंग का आदेश उन्हीं के गृहमंत्री ने दिया था, तो क्या गृहमंत्री ने अधिकार का दुरुपयोग किया? 30. बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि याचिका में आपने कहा कि सत्ताधारी दल अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रही है।