21. पी. डब्लू. 1 उमाशंकर अभियोक्त्री का पिता है उसने घटना के समय पुलिस में रिपोर्ट दी थी। 22. मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र में भी अभियोक्त्री की उम्र 18 वर्ष से उपर दर्शित है। 23. यह भी कहा कि वह अभियोक्त्री की जन्म तिथि के संबंध में पक्की तारीख नहीं बता सकता। 24. अभियोक्त्री की मामी जमना बाई पी0डबल्यू03 ने अभियोक्त्री की उम्र 18-19 साल होने का ही कथन किया हे।25. अभियोक्त्री की मामी जमना बाई पी0डबल्यू03 ने अभियोक्त्री की उम्र 18-19 साल होने का ही कथन किया हे। 26. अभियोक्त्री के भाई ओमप्रकाश ने अभियोक्त्री के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दिनांक 27-5-2008 को थाने पर की थी।27. अभियोक्त्री के भाई ओमप्रकाश ने अभियोक्त्री के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दिनांक 27-5-2008 को थाने पर की थी। 28. अतः अभियोक्त्री पी0डबल्यू01 ने अपने कथन मे अपनी उम्र 19 वर्ष जाने पर अभियुक्त ने आरोप को अस्वीकार किया। 29. अपराध धारा 363, 366 एवं 376 भारतीय दण्ड संहिता पाये जाने पर अभियोक्त्री एवं आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। 30. यदि अभियोक्त्री का साक्ष्य विश्वास उत्पन्न करता है तो उस पर बिना किसी समर्थित गवाही के भरोसा किया जाना चाहिए;