21. वहीं अरूणिमा जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी चुपचाप ऐसी इबारत लिख जाते हैं जिसे खेल प्रेमी गर्व महसूस करते हैं। 22. अरूणिमा को बछेंद्री पाल ने प्रशिक्षण दिया था जो माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की पहली महिला हैं।23. मेरा सहोदर बांसवाडा माही के उस पार से अपनी हरियाली चादर ओढे प्रतिदिन प्राची में अरूणिमा का दर्शन कराता है। 24. अरूणिमा पूर्वी क्षितिज से उतरकर पूरे माहौल को ‘ लाली मेरे लाल की जित देखूँ तित लाल ' कर रही है।25. डॉ ० मिश्रा ने कहा कि अरूणिमा को खून और प्लाज्मा चढ़ाया गया, क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन काफी गिर गया था। 26. राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी अरूणिमा को सोमवार को चलती टे्रन से बाहर फेंक दिया गया था जिससे उनकी बायीं टांग को काटना पड़ा। 27. अरूणिमा की काटी गई बांई टांग में इनफैक्शन होने के कारण कल रात उन्हें एम्स के ट्रॉमा सैंटर में दाखिल कराया गया था।28. योगेश मित्तल न तो देवीलाल दुआ और अरूणिमा के बीच के भावनात्मक दृश्यों और न ही कोर्ट के दृश्यों को संभाल पाए हैं। 29. अपने इस इरादों से अरूणिमा ने ये साबित कर दिया है कि दुनिया में कोई ऐसा नहीं है जिसे पूरा न किया जा सके। 30. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की रहने वाली अरूणिमा ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य की बॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व किया है।