21. इस तपस्थलों से निकलने पर स्नातक समाज का सम्माननीय सदस्य के रूप में आदृत होता एवं विवाह कर गृहस्थ आश्रम का अधिकारी बनता था। 22. ' अवधी ' जिसमें गोस्वामीजी का लोक-पूज्य रामचरितमानस सा लोकोत्तर ग्रंथ है, जायसी का मनोहर ग्रन्थ पद्मावत है, आज उतनी आदृत नहीं है। 23. (आज जब भोजराज धरती पर स्थित हैं तो धारा नगरी सदाधारा (अच्छे आधार वाली) है; सरस्वती को सदा आलम्ब मिला हुआ है; सभी पंडित आदृत हैं।) 24. मुझे तनिक भी दंभ नहीं है, नहीं है बाह्य यश और सम्मान की अपेक्षा,परिचितों द्वारा आदृत हो जाने की कामना;लक्ष्य में है मेरे सार्थक होने की तुष्टि। 25. मैंने कहा, यह आपका संस्कार है, किन्तु आपको यह जानना चाहिए कि साहित्य-संसार में सरल, सुबोधा और कोमल पदावली ही आदृत होती आती है। 26. कला का एक उद्देश्य जहाँ हमारे सौन्दर्यबोध को और परिपक्व एवं आदृत करना है तो दूसरी ओर तत्कालीन समय की विडम्बनाओं व विद्रूपताओं को हाइलाइट करना भी है. 27. समाज की दृष्टि में वह आदृत होगा, साधु होगा, संन्यासी होगा; लेकिन पाखंडी हो जाने के कारण वह अनैतिक व्यक्ति से भी बुरी दशा में पड़ गया है। 28. कला का एक उद्देश्य जहाँ हमारे सौन्दर्यबोध को और परिपक्व एवं आदृत करना है तो दूसरी ओर तत्कालीन समय की विडम्बनाओं व विद्रूपताओं को हाइलाइट करना भी है. 29. जिन्होंने पर्सनेलिटीज चुराई हैं, उनके साथ क्या करें? उन्हें हम सम्मान देते हैं, उन्हें हम मंदिरों में, मस्जिदों में, गिरजाघरों में आदृत करते हैं। 30. नदी का सतत प्रवाह समूह को द्योतित करता है कवि अज्ञेय ने नदी की प्रवहमान धारा को, समूह को, समष्टि को व्यक्ति के मन के रुप में आदृत किया है।