21. दिनांक 30. 10.09 को प्रतिवादीगण 1 लगायत 4 के विरूद्ध मुकदमा एक पक्षीय रूप से चलाये जाने का आदेश पारित कियागया। 22. अतः विपक्षी संख्या 1 राज कुमार अग्रवाल के विरूद्ध मुकदमा एक पक्षीय रूप से चलाये जाने का आदेश दिया जाता है। 23. जहां तक निम्न न्यायालय द्वारा प्रश्नगत आदेश दि0-30-7-07. अपीलांट/आवादकार की अनुपस्थिति में एक पक्षीय रूप से पारित करने का प्रश्न है। 24. दिनांक 4. 10.2008 को विपक्षी वाहन स्वामी के विरूद्ध मुंकदमा एक पक्षीय रूप से चलाये जाने का आदेश पारित किया गया है। 25. प्रस्तुत अखण्डित साक्ष्यों से प्रत्यर्थी द्वारा याची के प्रति गम्भीर क्रूरता किया जाना एक पक्षीय रूप से साबित पाया जाता है। 26. अतः इन परिस्थितियों में प्रतिकर अर्जी विपक्षी संख्या 1 ओम प्रकाश पाण्डेय के विरूद्ध एक पक्षीय रूप से स्वीकार किये जाने योग्य है। 27. अतः न्यायाधिकरण द्वारा पारित आदेश दिनांक 18-3-2008 से विपक्षी संख्या-3 के विरूद्ध याचिका एक पक्षीय रूप से चलाये जाने का आदेश पारित किया गया। 28. अतः न्यायाधिकरण द्वारा पारित आदेश दिनांक 23-10-2008 से उसके विरूद्ध याचिका की कार्यवाही एक पक्षीय रूप से चलाये जाने का आदेश पारित किया गया। 29. अतः न्यायाधिकरण द्वारा पारित आदेश दिनांक 24-11-2009 से उसके विरूद्ध याचिका की कार्यवाही एक पक्षीय रूप से चलाये जाने के आदेश पारित किये गये। 30. अतः न्यायाधिकरण द्वारा पारित आदेश दिनांक 26-10-2007 से उसके विरूद्ध याचिका की कार्यवाही एक पक्षीय रूप से चलाये जाने का आदेश पारित किया गया।