हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > कच्छप गति से" sentence in Hindi

कच्छप गति से sentence in Hindi

Examples
21.कच्छप गति से चलने वाले उक्त निर्माण कार्य में अचानक पंख उस वक्त लगे जब सीबीएसई बोर्ड का जांच दल सेंट फ्रांसिस स्कूल में निरीक्षण को आया.

22.तब हर महीने उन्हें कच्छप गति से चलती हुई वेतनवृद्धि और खरगोशी चाल से चलती महँगाई में तालमेल बिठाते हुए भ्रष्ट होने के लिए मज़बूर नहीं होना पड़ेगा।

23.भाटे के कारण समुद्र में दूर तक काले पत्थरों की ऊबड़-खाबड़ दिख रही थी और कच्छप गति से खिसकता बांद्रा-वरली सी-लिंक का अधूरा ढाँचा अपने अस्थि-पंजर दिखा रहा था।

24.उस पर तुर्रा यह है कि कच्छप गति से कार्य होने के कारण चार साल लग गये तब तक निर्माण सामग्री की लागत इतनी बढ़ गयी कि लोक निर्माण विभाग ने स्टीमेट का पुनरीक्षण कर नया बजट स्वीकृत करने का तकाजा कर दिया।

25.पुल निर्माण कार्य शुरू होने के बाद सरकार व जिला प्रशासन के अधिकारी सुधि लेने तक नहीं पहुंचे और काम को ठेकेदार के भरोसे छोड़ दिए गए, जिसके चलते आज तक पुल निर्माण का कार्य कच्छप गति से चल रहा है.

26.एक कांग्रेसी ने नाम छिपाते हुए कहा कि सीनियर नेता जी ने कांग्रेस से नजरें टेढ़ीं की तो नेताजी की आय से अधिक सम्पत्ति की फाइल जो अभी कच्छप गति से चल रही है उसे तेजी से दौड़ाने में जरा भी देर नहीं लगेगी।

27.राहुल जनता को बता रहे थे कि आधार कार्ड के माध्यम से लोगों को कैश सब्सिडी का लाभ अतिशीघ्र मिलेगा, लेकिन शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि आधार कार्ड बनाने का काम यूपी में कच्छप गति से चल रहा है।

28.यह आघातकारी है कि सुप्रीम कोर्ट ने न केवल यह पाया कि उसने चार वर्ष पहले विवादास्पद आईएमडीटी अधिनियम रद करते हुए जो निर्देश जारी किए थे उनकी अनदेखी की गई, बल्कि यह भी महसूस किया कि बहुद्देशीय पहचान पत्र प्रदान करने का काम कच्छप गति से हो रहा है।

29.चूंकि देश के नीति-नियंताओं में इन कठिनाइयों को दूर करने की प्रतिबद्धता नहीं इसलिए अन्न भंडारण की क्षमता का विकास कच्छप गति से हो रहा है, जबकि यदि सरकारें चाह लें तो एक वर्ष के अंदर ऐसी व्यवस्था की जा सकती है कि अन्न का एक दाना भी बर्बाद न होने पाए।

30.पश्चिमी जगत को नीम के विषय में जानकारी यद्यपि भारतीय साहित्यों व सम्पर्कों द्वारा बहुत पहले से थी और भारतीय वैज्ञानिकों की तरह विदेशी वैज्ञानिक भी कच्छप गति से ही नीम पर प्रायोगिक अनुसंधान में लगे रहे थे, लेकिन १९५९ की एक घटना के बाद इस दिशा में अनुसंधान की गति एकाएक तीव्र हो उठी।

  More sentences:  1  2  3  4

कच्छप गति से sentences in Hindi. What are the example sentences for कच्छप गति से? कच्छप गति से English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.