21. That ' ll be a nice piece of stuff , won ' t it ? ”खूब बढ़िया चीज़ रहेगी - क्यों ? ” 22. It should have a large , long and deep body . उसका शरीर खूब लम्बा और भारी हो . 23. Those regal robes fit her nicely . राजसी वस्त्र उन पर खूब फबते हैं . 24. I prefer the open sea , with all its storms and tempests . इसके बदले मैं तो समुद्र में रहना चाहता हूं , जहां खूब तूफान और बवंडर हो . 25. The marble stone is made smooth and polished and improved upon. संगमर्मर को खूब चिकना कर और चमका कर महीनतम ब्यौरे को भी निखारा गया है। 26. The head is small and carried well-up on a strong muscular neck . सिर इनका छोटा होता है और मांसपेशियों वाली मजबूत गर्दन पर खूब जंचता है . 27. The micro design is also fair by smoothing and shining the marble. संगमर्मर को खूब चिकना कर और चमका कर महीनतम ब्यौरे को भी निखारा गया है। 28. The room should be well-ventilated . कमरा खूब हवादार होना चाहिए . 29. My kids do that all the time. मेरे बच्चे खूब ऐसा करते हैं । 30. ” Rest well tonight , as if you were a warrior preparing for combat . आज रात खूब अच्छी तरह से आराम करो … कि जैसे कल तुम्हें लड़ाई पर जाना है ।