यदि हम सरल शब्दो में कहें तो हमें तीनो बातो का जीवन में ध्यान रखना होगा-निःस्वार्थता, पवित्रता एंव भगवान को समर्पण अर्थात् हम निःस्वार्थी बने, पवित्र बने एंव ईश समर्पित जीवन जीने का प्रयास करें।
22.
जीव-जंतु, वनों में विचरनेवृक्षारोपण और धरती को हरा-भरा बनाने के पीछे चंद ईमानदार और निःस्वार्थी प्रयासों की बदौलत ही बचे-खुचे पौधे वाले प्राणी, पषु-पक्षी, बरसात और वन का अंदरूनी तंत्र स्वयं वनों का विस्तार करता रहता है।
23.
71 ृ ह द्वन्द्वात्मक दृष्टि से चाहे कितना ही सक्रिय क्यों न हो, अभिव्यक्ति मात्र है, तो मैं नहीं समझता कि क्यों किसी व्यक्ति को अच्छा बनने अर्थात उदार, दयावान् और निःस्वार्थी बनने की कोशिश करनी चाहिए? तब किसी दुर्बल, दीन और दुःखी के प्रति किसी को सहानुभूति क्यों होनी चाहिए? मृत्यु के उपरान्त जो भूत-द्रव्य है, वह भूत-द्रव्य में विलीन हो जायगा।
24.
अपने संक्षिप्त जीवन काल में भ्रष्टाचार के बारें में मेरे व्यक्तिगत विचार निम्न चार पंक्तियों में हैं.... देश का है कोढ़ “ भ्रष्टाचार ” सभी कहते हैं भाषणों में इसे मिटाने का संज्ञान सभी लेते हैं फिर भी, क्यों न मिटा पाए इसे आज तक हम क्योंकि “ निःस्वार्थी ”, “ संतोषी ”, “ कर्मयोगी ”, “ ज्ञानी ” न थे हम मुहिम कभी भी न भाषणों से शुरू होती है न बात करने से! इसके लिए गहन इच्छा शक्ति, निःस्वार्थ भावना एवं प्रायोगिक विचारों की आवश्यकता होती है।
निःस्वार्थी sentences in Hindi. What are the example sentences for निःस्वार्थी? निःस्वार्थी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.