घटना की सूचना वादिनी थाने पर देने गयी जहां दरोगा ने एक सादे कागज पर उनका निशानी अंगूठा लगवा लिया, जिस पर उन्होंने बाद में क्या लिखा यह वादिनी को पढ़ कर नहीं सुनाया।
22.
आगे पी. डब्ल्यू-3 ने अपने बयान में यह कहा है कि उक्त बयान लेने के बाद दरोगा जी ने उसका निशानी अंगूठा लगवाया था, लेकिन उसका बयान किस समय लिया था उसे समय याद नहीं है।
23.
पी0डब्लू0-1 अखत्यार सिंह, जो कि इस मामले का परिवादी है, ने अपने साक्ष्य में कहा कि उसने अभियुक्तगण के बिरूद्ध परिवाद न्यायालय में दाखिल किया था तथा परिवाद पत्र प्रदर्श क-1 पर इस साक्षी ने अपना निशानी अंगूठा साबित किया।
24.
बतौर पी. डब्ल्यू-5 थाने के हेड मोहर्रिर राम लाल कैथल ने अपने बयान में यह स्वीकार किया है कि प्रथम सूचना रिपोर्ट पर सूचना देने वाले का हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा नहीं है एवं न्यायालय भेजे जाने वाले कालम में दिनांक व समय खाली है।
25.
इस प्रार्थनापत्र के आधार पर उसने श्रीमती देवकी देवी पत्नी अनिल जौहरी उम्र 25 वर्ष निवासी ढूलीगाड अन्तर्गत धारा-307 भारतीय दण्ड संहिता के बयान अंकित किये है जो पत्रावली पर कागज संख्या-137क / 3 है जो उसके लेख व हस्ताक्षर में है इस पर उसने श्रीमती देवकी देवी का निशानी अंगूठा भी लगवाया है।
26.
पी0डब्लू0-6 ने यह स्पष्ट किया कि जले होने की स्थिति में हाजरा के हाथ का अंगूठा न लेकर दाहिने पैर का निशानी अंगूठा बयान के नीचे लिया था और उस बयान के नीचे डा. एन0 चन्द्र का इस आशय का प्रमाण पत्र अंकित किया गया कि मृतका मृत्यु पूर्व बयान देने की स्थिति में है, जो मौजूद है।
27.
हम लोग थाना पर दरख्वास्त दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही फिर घटना के 12-13 दिनबाद हम लोग प्रार्थना पत्र टाईप कराकर उस पर निशानी अंगूठा व हस्ताक्षर कर एस0एस0पी को दिया था परन्तु मुलाकान न होने के कारण सी0ओ0 हण्डिया को दिया जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया इस साक्षी ने तहरीर को प्रदर्श क-1 के रूप मे साबित किया है।
28.
पी0डब्लू01 कु0 प्रीति रावत ने अभिलेखीय साक्ष्य के रूप में फर्द सामान, पर्स, डी0एल0, चश्मा, सैण्डिल व कन्डोम प्रदर्श ए-1, फर्द कपडे, पीडिता खून व सीमेन लगे प्रदर्श ए-2, मेडिकल रिपोर्ट पर हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा, एक्स रे रिपोर्ट पर निशानी अंगूठा प्रदर्श ए-3, ता प्रदर्श ए-5, शिनाख्त मीमो पर हस्ताक्षर, बयान धारा 164 दंड प्रक्रिया संहिता प्रदर्श ए-6 ता 8 को साबित किया।
29.
इस तरह कागज संख्या 16सी / 2 और 29सी को देखने से यह स्पष्ट है कि हाजिरा का डाक्टरी परीक्षण आघात आख्या के ऊपरी हिस्से में दिनांक 22.3.98 को 11.15 ए. एम. पर होने का उल्लेख है, परन्तु नीचे सम्बंधित चिकित्सक डा0 पी0 कुमार ने अपने हस्ताक्षर के साथ दिनांक 22.3.99 और घायल के निशानी अंगूठा को प्रमाणित करते समय अपने हस्ताक्षर के नीचे भी दिनांक 22.3.99 अंकित किया है।
30.
पी0डब्लू0-7 एस0आई0 नीरज कुमार दिनांक 25-12-2007 से पूर्व थाना रूद्रपुर में बतौर एस0आई0 तैनात थे, उनके द्वारा थाने से दिनांक 26-12-2007 की रात्रि 0.15 बजे रपट संख्या-2 से अस्पताल के लिए रवानगी की और अस्पताल पहुचने पर मृतक का शव सरकारी अस्पताल, जो अमरजेंसी वार्ड के बरामदे में स्ट्रैचर पर रखा था, पंचनामे की कार्यवाही की गयी, मौके पर मृतक के जो रिश्तेदार थे, उन्हें पंच नियुक्त किया गया, निशानी अंगूठा पंचनामा पर तैयार किया गया।
निशानी अंगूठा sentences in Hindi. What are the example sentences for निशानी अंगूठा? निशानी अंगूठा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.