21. गिरौदपुरी बस्ती से मंदिर प्रवेष द्वार तक के क्षेत्र में पार्किग स्थल विकसित किया गया। 22. उसके बाद से कालेज के तमाम विद्यार्थियों ने सड़क को ही पार्किग स्थल बना लिया है। 23. दस पार्किग स्थल के साथ भगुआपुरा से मामा मंदिर तक लाइट की व्यवस्था की गई थी। 24. इसके तहत स्टेशन के बाहर पार्किग स्थल के नजदीक की जगह का चयन किया गया था। 25. पार्किग स्थल नहीं होने से वाहन चालक हर कहीं वाहन खड़ा करने को मजबूर होते हैं।26. योजना के तहत प्रमुख धार्मिक स्थलों के भीतर, बाहर तथा पार्किग स्थल पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जाएंगे। 27. दक्षेश देशों ने जताई सहमति, एग्रीमेंट टला 108 एम्बुलेंस के भरोसे मत रहना मुश्किल होगा यहां पार्किग स्थल बनाना! 28. अम्बेडकर सर्किल की स्थिति भी शार्दूलसिंह सर्किल जैसी ही है, यह सर्किल भी अघोषित पार्किग स्थल ही है। 29. पार्किग स्थल , अतिथि आवास, मातृशक्ति आवास, अन्नपूर्णा भण्डार और राम रसोई के लिए अलग-अलग शामियाने लगाए जा रहे हैं।30. जन्माष्टमी पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के ठहराव के लिए ग्यारह पार्किग स्थल बनाए गए हैं।