21. उसमें ये कहा गया था कि रेडियोधर्मी पोलोनियम के इस्तेमाल की बात निराधार है. 22. फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात की वर्ष 2004 में रेडियोधर्मी ` पोलोनियम ` देकर हत्या की गई थी। 23. जांच में भी यह साबित हो गई थी कि फिलिस्तीनी नेता को पोलोनियम देकर मारा गया था। 24. उस समय विशेषज्ञों ने कहा था कि उन्हें अराफात से जुड़ी चीजों पर पोलोनियम की मौजूदगी मिली थी। 25. अल जजीरा टीवी ने सबसे पहले बताया था कि अराफात को रेडियोएक्टिव तत्व पोलोनियम 210 देकर मारा गया था। 26. इन नमूनों की जांच में अराफात के कपड़ों में घातक रेडियोधर्मी वस्तु पोलोनियम के होने का खुलासा हुआ था। 27. एक को उसने पूज्य पिता के नाम पर ‘ पोलोनियम ' कहा और दूसरे को ‘ रेडियम ' । 28. स्विस फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक़ पूर्व फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात की मौत रेडियोधर्मी पदार्थ पोलोनियम के ज़हर से हुई है। 29. 108 पन्नों की मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया है कि उनकी मौत पोलोनियम 210 के ज़हर की वजह से हुई। 30. यासर अराफात के खून में पाया गया पोलोनियम का थोड़ा सा हिस्सा भी मानव शरीर के लिए घातक होता है।