[53] बाद के तरीकों में खौलते हुए पानी को कब्र के ऊपर डालना अथवा शव को पूरी तरह जलाकर भस्म कर देना भी शामिल किया गया.बाल्कन में पिशाच को गोली मार कर या पानी में डूबोकर, मृतक का अंत्येष्टि संस्कार बार-बार दुहराकर, मृतक के शरीर पर पवित्र जल छिड़ककर या जादू-टोने के द्वारा मार दिया जाता था.
22.
हे प्रभो! प्रलयकालीन महावायु के समान प्रचण्ड वायु से प्रज्वलित हुआ जो दावानल आकाश में चिनगारियाँ फेंक रहा हो, और जैसे अपनी ज्वालाओं से समूचे विश्व को भस्म कर देना चाहता हो, वह ऐसा प्रचण्ड दावानल भी आपके नाम-स्मरणरूपी जलधारा से क्षणभर में ही शान्त हो जाता है, अर्थात् आपका भक्त अग्नि-भय से मुक्त रहता है।
23.
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान ‘‘ श्री राम ‘‘ द्वारा लंका पर आक्रमण कर युद्ध करना एवं लंका को आग लगाकर भस्म कर देना, ‘‘ अशोक महान ‘‘ के द्वारा किया गया, रक्तपात तथा ‘‘ नन्द ‘‘ और ‘‘ चन्द्रगुप्त मौर्य ‘‘, ‘‘ पृथ्वीराज ‘‘ व ‘‘ जयचन्द ‘‘ के बीच युद्ध आदि से तो ऐसा ही प्रतीत होता है।
भस्म कर देना sentences in Hindi. What are the example sentences for भस्म कर देना? भस्म कर देना English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.