21. बातचीत के दौरान विधायक ने जिला सचिव महेंद्र छिछोलिया से लिपिक वर्ग के पिछड़ने के कारणों के बारे में चर्चा की। 22. लिपिक वर्ग के लिये पच्चीस हज़ार से शुरु होने वाला आँकड़ा नौकरशाहों तक पहुँचते-पहुँचते लाखों में तब्दील हो जाता है ।23. उन्होंने बताया कि वित्तमंत्री ने लिपिक वर्ग की मांग पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन उनका आश्वासन कोरा आश्वासन साबित हुआ। 24. उत्तर पश्चिम रेलवे में लिपिक वर्ग के 158 पदों के लिए 2 लाख 48 हजार 76 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 25. विभाग में कार्यालय अधीक्षक सहित लिपिक वर्ग के कुल 18 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से दस पद रिक्त चल रहे हैं। 26. मिश्रा ने आरोप लगाया है कि द्विवेदी ने हड़ताल को कमजोर करने के लिए उनके संगठन में शामिल लिपिक वर्ग कर्मचारियों को धमकाया था। 27. हिसार. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रविवार को लिपिक वर्ग की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में बहुत से परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रहे गए। 28. असोसिएशन ने सरकार को 1957 से 2006 तक का प्रदेश के अन्य कैटगिरियों जो लिपिक वर्ग से काफी नीचे होती थी का तुलनात्मक ब्यौरा दिया था। 29. प्रांतीय आह्वान पर मप्र लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर लिपिकों की तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रही। 30. तारा सिंह ने कहा कि पंजाब का लिपिक वर्ग पे बैंड एवं ग्रेड पे ले रहा है लेकिन प्रदेश के लिपिक वर्ग को नहीं मिल रहा है।