21. फिर इसमें लगभग 300-300 ग्राम चीनी, वंशलोचन का बारीक चूर्ण और घी मिला लें। 22. छठे ग्रेड नम्बर चार वंशलोचन हैं. इसके दाने खसखस के दाने से भी बारीब होतेहैं. 23. भड्डे के चक्कोंके ऊपर मैंने कई बार पके वंशलोचन के सफेद स्फाटिक बने हुए देखे हैं. 24. जिन बाँसों के पेड़ों के अंदर सूराख नहीं थे, उनमें वंशलोचन पैदा नहीं हो सका। 25. ३. वंशलोचन चूर्ण + गिलोय सत्व चूर्ण १-१ ग्राम शहद के साथ लें। 26. इससे वंशलोचन के डलों के साथ चिपकी हुई मिट्टी फूलजाती हैं और पानी में घुल जाती हैं. 27. तब से यह पृथक् ग्रेड या नेपाली वंशलोचन कहलाने लगा. यह सबसेबढ़िया और सबसे कीमती ग्रेड़ हैं. 28. सातवें ग्रेड में नम्बर पांच वंशलोचन है जो बिलकुल महीन छाननी में से छानकर निकाला जाता हैं. 29. फिर माल निकाल लेते हैं. अनुभव बताता हैंकि इस प्रक्रिया से वंशलोचन में अतिरिक्त उजलापन आ जाता हैं. 30. और, मोटी छाननी में नहीं छनते. इसी प्रकार उत्तरोतर ग्रेडों में वंशलोचन के डले छोटे होते जाते हैं.