21. समिति ने राज्य शासन को विभागीय बजट बढ़ाने के लिये सिफारिश किये जाने का निर्णय लिया। 22. जाति प्रमाण-पत्र के लेमिनेशन के लिये विभागीय बजट से 86 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। 23. इस साल विभागीय बजट में एक बड़ी राशि 720 करोड़ 97 लाख 45 हजार की वृद्धि की गई। 24. मलेरिया के लिए केंद्र से रकम आती है और विभागीय बजट के लिए सरकारी खजाने से इंतजाम होता है। 25. कौशल उन्नयन के लिये विभागीय बजट में प्रारंभिक तौर पर डेढ़ करोड़ से अधिक का बजट प्रावधान किया गया है। 26. विभाग द्वारा इन छात्रावासों के संचालन के लिये इस वर्ष विभागीय बजट में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 27. इन केन्द्र के संचालन के लिए इस वर्ष विभागीय बजट में 12 करोड़ 70 लाख का प्रावधान किया गया है। 28. इस वर्ष विभागीय बजट में 23. 19 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर उसे 2029 करोड़ 39 लाख 81 हजार रुपये किया गया। 29. परिपत्र में कहा गया है कि इस कार्य पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे। 30. पावर कार्पोरेशन एवं आवास विकास परिषद् स्वीकृत धनराशि के अतिरिक्त शेष 70 प्रतिशत धनराशि कि व्यवस्था अपने विभागीय बजट से करेंगे।