21. साक्षी ने शपथ पूर्वक बयानों में कहा कि मेरी लड़की का नाम कु0 गीता मेहर है। 22. साक्षी ने शपथ पूर्वक बयानों में कहा कि मैं दिनॉक-20-10-2008 को थाना कोतवाली में तैनात था। 23. साक्षी ने शपथ पूर्वक बयानों में कहा कि, मैं दिनॉक-26-12-2008 को थाना कपकोट में तैनात था। 24. " अपने शपथ पूर्वक बयानों में वादी ने स्पष्ट कहा कि अभियुक्त का नाम बलवन्त सिंह नेगी है। 25. इस साक्षी ने अपने शपथ पूर्वक बयानों में कहा है कि मृतका सरस्वती देवी मेरी पत्नी थी। 26. इस साक्षी ने शपथ पूर्वक बयानों में कहा कि, घटना दिनॉक-24-3-2009 की सायं 3 बजे की है। 27. याची ने अपनी शपथ पूर्वक साक्ष्य में कहा है कि वह 50 दिन अस्पताल में भती रहा। 28. साक्षी ने शपथ पूर्वक बयानों में कहा कि मेरी सब्जी की दुकान काण्डा रोड बागेश्वर में है। 29. इस गवाह ने अपने शपथ पूर्वक बयान में कथन किया है कि घटना 12. 00 बजे दिन की है। 30. इस साक्षी ने शपथ पूर्वक बयानों में कहा कि, घटना दिनॉक-2-8-2008 को सुबह 7 बजे की बात है।