मगर विपक्षी द्वारा इस तथ्य को सिद्ध करने हेतु न तो सर्वेयर को साक्ष्य में पेश किया गया, न आर0टी0ओ0 आफिस से किसी कर्मचारी या अधिकारी को साक्ष्य में पेश किया गया।
22.
मेमोरेण्डम प्रदर्श पी-3 एवं जप्ती पत्रक प्रदर्श पी-4 के साक्षी जीतेन्द्र राठौर और जगदीश बताये गये हैं जिसमें से साक्षी जीतेन्द्र राठौर असा.-2 को अभियोजन द्वारा साक्ष्य में पेश किया गया हैं।
23.
गवाह प्रेमसिंह को भी साक्ष्य में पेश किया गया हैं परन्तु प्रेमसिंह से ऐसा कोई प्रश्न अभियोजन अथवा अभियुक्तगण की ओर से नहीं किया गया हैं कि उसी ने यह काम ठेके पर कराया हो।
24.
इस न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से पी. डब्लू-1 एस. आई सुरेश सिंह, पीडब्लू-2 एस. आई दुर्गैश चन्द्र श्रीवास्तव, तथा पी. डब्लू-3 एस. आई. श्रीप्रकाश सिंह को साक्ष्य में पेश किया गया औरे साक्ष्य पूर्ण हुआ।
25.
मेरी राय में फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के दो गवाह पी0डब्ल्यू0-1 कानि0 गोबिन्द सिंह पी0डब्ल्यू0-4 उप निरीक्षक अजय लाल साह को साक्ष्य में पेश किया गया है जिनके द्वारा फर्द बरामदगी एवं गिरफ्तारी के तथ्य को सिद्व किया गया है।
26.
इस प्रकार घटनास्थल के आस पास स्वतन्त्र जनसाक्षियों के होने के बाबजूद भी अभियोजनपक्ष द्वारा न तो किसी स्वतन्त्र जनसाक्षी को साक्षी बनाया गया है न साक्ष्य में पेश किया गया है इस आधार पर भी अभियुक्तगण दोषमुक्त किये जाने योग्य है।
27.
अभियोजन पक्ष द्वारा पी. डब्ल्यू. 11 मोतीलाल, सहायक शासन सचिव शिक्षा ग्रुप-2 सचिवालय, जयपुर को साक्ष्य में पेश किया गया हैं जिसने बताया हैं कि वर्ष 1995-96 में राज्य सरकार ने नीति तय कर नियुक्ति देने के लिये दिशा निर्देश जारी किये थे।
28.
उसके कथन की पुष्टि के लिये उसने बलदेवराम को भी सफाई में पेश नही किया है जबकि मूल अन्वीक्षा में अभियोजन द्वारा बलदेवराम को भी साक्ष्य में पेश किया गया था तथा बलदेवराम ने प्रदर्श पी. 6 रिपोर्ट स्वंय के हाथ से लिखना बताया है।
29.
इस सम्बन्ध में, अभियोजन की ओर से पी. डब्ल्यू. 7 मोटाराम थानाधिकारी पीपाड शहर को साक्ष्य में पेश किया गया हैं तथा उसने यह बताया हैं कि ओमप्रकाश ने दिनांक 14.1.2001 को 9/2001 मुकदमा बाबूलाल व उसकी माता के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 447,323,379 में दर्ज कराया था।
30.
परिवादी को रिको द्वारा दिनांक 31. 7.2000 को पानी की राशि के 1695/-रूपये दिनांक 31.3.2000 से बकाया होने का नोटिस जारी किया गया था तथा साथ में 225/-रूपये पुनः जल सम्बन्ध स्थापित करवाने का नोटिस भी दिया था जो परिवादी ने स्वीकार किया तथा अभियुक्त ने स्वंय ने साक्ष्य में पेश किया हैं।
साक्ष्य में पेश किया sentences in Hindi. What are the example sentences for साक्ष्य में पेश किया? साक्ष्य में पेश किया English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.