हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > स्वीकारोक्तियां" sentence in Hindi

स्वीकारोक्तियां sentence in Hindi

Examples
21.ये मेरी स्वीकारोक्तियां हैं, और अगर मैं इनमें कुछ कहता हूं तो ऐसा इसलिए है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.

22.स्वीकारोक्तियां यूनिलीवर की नीति यह है कि उत्पाद सुधारों, नए उत्पाद विचार अथवा विपणन विचारों के लिए कंपनी के बाहर से कोई अवांछित सुझाव स्वीकार न किए जाएं.

23.मन इतना खाली हो आया था कि शची की स्वीकारोक्तियां सुन, ना हर्ष हुआ,ना विषाद. ह्रदय सुन्न सा हो गया था,जैसे बस घड़ी की तरह टिक टिक करना ही उसकी नियति हो.

24.उन्होंने कुछ शुरूआती कदम और कुछ साहसिक स्वीकारोक्तियां करके लीक से अलग हटकर चलने का संकेत भी दिया, खासकर भारत को ' शत्रु ' न समझने और कश्मीर से जुड़े बयानों को लेकर।

25.बस इतना जानते हैं कि अरेस्ट मेमो से छड़्छाड़ की गयी, जो भी कार्रवाई हुई, उसमें सबूतों और गवाहों को झूठ और दबाव का जामा पहनाया गया था और स्वीकारोक्तियां यातना के भीतर से निकलीं.

26.इंटरव्यू में वीएन राय ने कई ऐसी बातें कहीं हैं, कई ऐसी स्वीकारोक्तियां की हैं, जिससे पता चलता है कि उपर से सख्त दिखने वाले वीएन राय के अंदर कितना संवेदनशील दिल और कितना तार्किक व लोकतांत्रिक दिमाग है.

27.उन्हीं दिनों सुनील को उन्होंने लिखा, तुम जो अनुभव करते हो, उसे उसी प्रकार कहते जाना ही आज की कविता का काम है, जहां होगी तुम्हारी तमाम स्वीकारोक्तियां, सभी प्रकार के असंतोष, सभी प्रकार के आवेग।

28.इंटरव्यू में वीएन राय ने कई ऐसी बातें कहीं हैं, कई ऐसी स्वीकारोक्तियां की हैं, जिससे पता चलता है कि उपर से सख्त दिखने वाले वीएन राय के अंदर कितना संवेदनशील दिल और कितना तार्किक व लोकतांत्रिक दिमाग है.

29.जहां तक काफ़्का की बात थी उसके दिल के घाव से हिचकोले खाती, झाग से भरी एक लहरदार विराट धारा बह निकली जिसकी बाधाओं के बीच से जीवन के हिस्से और साहित्यिक स्वीकारोक्तियां उभर आती थीं-यह उसके जीनियस का खजाना था जिसे अभी किताबों में अभिव्यक्त होना बाकी था.

30.वीएन राय का गुस्सा भी देखा, हंसते हुए भी देखा-पाया, वीएन राय की आत्म स्वीकारोक्तियां भी सुनीं-“शीर्ष पर बैठा आदमी बहुत अकेला होता है”. पुलिस की कई दशक तक नौकरी के दौरान अनुशासन को जीने वाला यह शख्स स्वीकार करता है कि इस एकेडमिक जीवन में भी वे अनुशासनप्रिय हैं और इसे पसंद करते हैं.

  More sentences:  1  2  3  4

स्वीकारोक्तियां sentences in Hindi. What are the example sentences for स्वीकारोक्तियां? स्वीकारोक्तियां English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.