21. इलाहाबाद को यह सौभाग्य प्राप्त है कि दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा यहीं से आरम्भ हुई। 22. इलाहाबाद से आरंभ हुई थी हवाई डाक सेवा, रेलवे डाक सेवा और घोड़ागाड़ी से डाक सेवा 23. इस मुहर में लिखा था “ फर्स्ट ऐरियल पोस्ट ” (अर्थात, पहली हवाई डाक ) । 24. 1913 तक तो हमारे शासन और शोषण की बागडोर सुदूर लन्दन से हवाई डाक द्वारा चलाई जाने लगी 25. मेल बैग पर ‘ पहली हवाई डाक ' और ‘ उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी, इलाहाबाद ' लिखा था। 26. मेल बैग पर ‘ पहली हवाई डाक ' और ‘ उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी, इलाहाबाद ' लिखा था। 27. इस हवाई डाक ने पूर्व नियेाजित समय से दो दिन पहले 18 फरवरी, 1911 को उड़ान भरी । 28. श्री वाल्टर वाइंडहम ने सोचा कि एक हवाई डाक का आरंभ कर ऐसा किया जा सकता है । 29. राष्ट्रमण्डल देशों मे भारत पहला देश है जिसने सन् 1929 में हवाई डाक टिकट का विशेष सेट जारी किया। 30. इस हवाई डाक ने पूर्व नियेाजित समय से दो दिन पहले 18 फरवरी, 1911 को उड़ान भरी ।