31. ३) नागरवेल पान को मामूली तपायें फ़िर उस पर अरंडी का तेल चुपडकर सूजन वाले स्थान पर लगाकर पट्टी बांधें। 32. दस दिन बाद कैस्टर आयल (अरंडी का तेल ) 25 ग्राम की मात्रा में शाम को रोगी को पिला दें। 33. बालों को लंबा और घना बनाने में अरंडी का तेल लगाने से मदद होती है, और यह एक प्राकृतिक तरीका है। 34. 2 चम्मच अरंडी का तेल गौमूत्र (गाय का पेशाब) या दूध में मिलाकर सेवन करने से आंतें स्वस्थ होती हैं। 35. साथ में हरड या बाल हरड का नित्य सेवन करने और अर्श (बवासीर) पर अरंडी का तेल लगाने से लाभ मिलता है। 36. इसी तरह सोराइसिस के लिए जर्म ऑइल व अरंडी का तेल एक-एक चम्मच लें तथा इसमें 50 मिलीलीटर सूरजमुखी का तेल मिलाएँ। 37. खरैटी के मिश्रण के साथ अरंडी का तेल गर्मकर पीने से पेट का फूलना, दर्द, आंत्रवृद्धि व गुल्म खत्म होती है। 38. १०) अदरक का रस और अरंडी का तेल प्रत्येक एक चम्मच मिलाकर दिन में ३ बार लेने से पेट दर्द दूर होता है। 39. अरंडी का तेल बालों में लगाते ही सिर पर बाल इस तरह चिपक जाते थे मानो किसी ने गोंद से चिपका दिए हो।40. अरंडी का तेल बालों में लगाते ही सिर पर बाल इस तरह चिपक जाते थे मानो किसी ने गोंद से चिपका दिए हो।