हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > आवर्धित" sentence in Hindi

आवर्धित sentence in Hindi

Examples
31.कैमरा शल्यक क्षेत्र को प्रदीप्त करता है और शरीर के अंदर से एक वीडियो मॉनिटर को आवर्धित छवि भेजता है, जिससे सर्जन को अंगों और ऊतकों के निकट का दृश्य दिखाई देता है.

32.हिंदी फिल्में साहित्य, समाज का दर्पण होता था तो सिनेमा समाज का लेंस, जिसमें जीवन की हर तस्वीर वैसी नहीं दिखती थी जैसी होती थी, दिखती थी तो आवर्धित, लार्जर देन लाईफ.

33.जीवन में प्रत्येक आशीष, मसीह के क्रूस को आवर्धित करने के उद्देश्य से है, या इसे दूसरे ढंग से कहें, जीवन में हर एक अच्छी चीज, मसीह को और उसे क्रूसघातित होने को बड़ा बनाने के लिए है।

34.अपने इन्हीं गुणों के कारण ये अर्धचालक प्रकाश एवं अन्य विद्युत संकेतों को आवर्धित (एम्प्लिफाई) करने वाली युक्तियाँ बनाने, विद्युत संकेतों से नियंत्रित स्विच (जैसे बीजेटी, मॉसफेट, एससीआर आदि) बनाने, तथा ऊर्जा परिवर्तक (देखें, शक्ति एलेक्ट्रानिकी) के रूप में काम करते हैं।

35.बहुत चिन्तित होना धमाका करना / होना प्रस्थान करना आवर्धित करना नाटक के रूप में परिवर्तित करना गद्दी कढ़ाई करना आगबबूला हो जाना अवमूल्यन करना झोंका विस्फोटित होना सदमा पहुँचना सजाना क्रोध करना आग बबूला जाना विस्तार करना नाटकीय बनाना बढ़ाना{खासकर आवाज़} फुलना सुअर की चर्बी फुलाना

36.पहली मर्तबा एक राय से सब मानतें हैं, समझने लगें हैं उस क्रिया-विधि को जो इस निसृत ऊर्जा के थोड़े से फर्क को आवर्धित कर ट्रोपिकल पेसिफिक के सतही जल को अपेक्षतया ठंडा (कूलर) तथा आफ इक्वेतोरिअल रेनफाल को बढ़ा देती है ।

37.कहते हैं| सूक्ष्मदर्शी में प्रतिबिम्ब निर्माण कैसे होता है यह नीचे दिए गए किरण आरेख से समझा जा सकता है| सर्वप्रथम वस्तुनिष्ठ लेंस से एक वास्तविक प्रतिबिम्ब नेत्रिका के फोकस केन्द्र के अन्दर बनता है जिसे नेत्रिका आवर्धित करके एक आभासी प्रतिबिम्ब के रूप में बना देती है|

38.जैसा आप जानतें हैं, हमने बारहा बतलाया है, जांच के लिए नाक और गले से स्वाबलिया जाता है यदि इसमें एच १ एन १ एन १ डी. एन. ऐ. मौजूद है, पोली-मरेज़-चेन-रिअक्शन उसे आवर्धित (एम्प्ली-फाई) कर देता है ।

39.फेक डी. एन. ऐ. तैयार करने के लिए इस्राइली आनुवंशिक-विदों ने पहले तो एक औरत के खून के नमूने लेकर इसमे मौजूद वाईट और रेड ब्लड सेल्स को अलग किया. अब एक आदमी के बाल से डी. एन. ऐ. लेकर इसे आवर्धित (एम्पलीफाई) करके एक वृहद् नमूना तैयार किया गया.

40.एक सूक्ष्मदर्शन (माइक्रोस्कोपी) तकनीक है, जिसमे इलेक्ट्रॉनों का एक किरणपुंज, एक बहुत महीन (पतले) नमूने से होकर गुजरती है और इस प्रक्रिया के दौरान किरणपुंज के इलेक्ट्रॉन नमूने के साथ संपर्क स्थापित कर एक छवि का निर्माण करते है, जिसे एक इमेजिंग उपकरण जैसे एक प्रतिदीप्तिशील (फ्लोरोसेंट) पर्दे (स्क्रीन) या एक फोटोग्राफिक फिल्म पर आवर्धित और केंद्रित (फोकस) किया जाता है।

  More sentences:  1  2  3  4  5

आवर्धित sentences in Hindi. What are the example sentences for आवर्धित? आवर्धित English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.