31. या होने के बाद उसी भाँति खुश हों जितना कि पुत्र के होने पर। 32. निकाल कर उस बालिका को उसी भाँति रंजित कर देता था जैसे इंदु का शीतल 33. उत्तरी गोलार्ध में मकर रेखा उसी भाँति है, जैसे दक्षिणी गोलार्ध में कर्क रेखा । 34. जय हो, चन्द्र-वंश अब तक जितना सुरम्य, सुखकर था, उसी भाँति वह सुखद रहे आगे भी प्रजा-जनॉ को. 35. जिस तरह तुम कुत्तों को दुत्कार दिया करते हो उसी भाँति मेरी इस कहानी को ठुकरा न देना. 36. जिस प्रकार गर्द साफ हो जाने से दर्पण चमक उठता है, उसी भाँति अम्बा का मुखमंडल प्रकाशित हो गया। 37. जिस भाँति देवहूती को आपने कितनी बिपतों से बचाया है उसी भाँति देवहूती को इस बिपत से भी बचावें। 38. अल्पकाल में ही राक्षसों की सेना उसी भाँति छिन्न-भिन्न हो गई जैसे आँधी आने पर बादल छिन्न-भिन्न हो जाते हैं। 39. धनियों को चोरों के भय से निद्रा नहीं आती, मानियों को उसी भाँति मान की रक्षा करनी पड़ती है। 40. क्षमा और प्रेम के भाव एक-एक शब्द से उसी भाँति टपक रहे थे, जैसे ऑंखों से ऑंसू की बूँदें।