31. कांग्रेस विधायकों ने काम रोको प्रस्ताव लाकर इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की। 32. महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा में कई विपक्षी पार्टियों ने काम रोको प्रस्ताव दिया था. 33. सोनिया की मौजूदगी में ताल ठोककर बोले-' काम रोको प्रस्ताव के लिए तात्कालिक मुद्दा होना चाहिए। 34. इस बारे में उनके दल के सदस्यों ने विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव की सूचना दी है। 35. ५-जब कभी भी विपक्ष काम रोको प्रस्ताव लाएगा अन्ना संसद के बहार अनशन पर बैठ जायेगे | 36. इससे पहले पीडीपी ने सोमवार को विधानसभा में चर्चा करवाने के लिए स्पीकर को काम रोको प्रस्ताव सौंपा। 37. वामपंथी मोर्चे ने कहा कि उनकी तरफ से लोक सभा में काम रोको प्रस्ताव दिया गया है. 38. क्या है नियम 310 उत्तराखंड विधानसभा संचालन नियमावली के नियम 310 में काम रोको प्रस्ताव रखे जाते हैं। 39. यहां प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई के खिलाफ ” काम रोको प्रस्ताव ” लाया है। 40. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हम लोग काम रोको प्रस्ताव लाकर इस मुद्दे पर चर्चा कराना चाहते हैं।