हिंदी Mobile
Login Sign Up
Hindi-English > कूट रचित" sentence in Hindi

कूट रचित sentence in Hindi

Examples
31.वादीगण द्वारा दाखिल किया गया बैनामा फर्जी, कूट रचित करके तैयार किया गया है, क्योंकि देवघाट की आराजी भूमि सं. 4 रकबा 18 बिस्वा का अधिग्रहण वर्ष 1991 में इलाहाबाद विकास प्राधिकर द्वारा कर लिया गया है।

32.जहां तक धारा-468, 471 भारतीय दण्ड संहिता का प्रश्न है, विद्वान मजिस्टेट द्वारा इतने गम्भीर परिवाद में समन करने के लिए यहां तक कोशिश नहीं की गयी कि जिस दस्तावेज को कूट रचित होना कहा गया है, वह कहां है?

33.ग्राम प्रधान को जानकारी दिए बिना ही 10 नवंबर 2012 को कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर कर कूट रचित प्रस्ताव तैयार किया और फर्जी प्रस्ताव के आधार पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग भी करा दिया।

34.फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार करने व विधि के निर्देशों की अवहेलना कर फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में एसीजीएम न्यायालय ने पूर्व सरपंच, तत्कालीन तहसीलदार, पटवारी व भू-अभिलेख निरीक्षक को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है।

35.राम पुत्र विशनाराम जाट नि० उचावडा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा कूट रचित दस्तावेज तेयार कर धोखा कर पी०एन०बी० बैंक से ३. ०५ लाख रूपये की के०सी०सी० उठाकर हडपने पर मुकदमा न० १४८/२०१० धारा ४०, ४६७, ४६८, ४७१ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

36.इनमें से एक छुटभैया नेता है लालचन्द लालवानी उर्फ लालू सिन्धी जिन्होंने भाजपा के कुछ युवा मोर्चा के नेताओं के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर शहर के मध्य महा राजा कॉलेज के पास मौजूद बेशकीमती शासकीय भूमि पर कब्जा ठोंक दिया था।

37.सीपरी बाजार थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर भाजपा नेता रवींद्र शुक्ल के खिलाफ कूट रचित अनुबंध तैयार करने व अमानत में खयानत करने के आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा 406 / 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

38.जहां तक उनके खिलाफ अदालतों में चल रहे ऐसे अन्य मामलों का प्रश्न है तो उन पर भी जनसामान्य में यह संदेश चला गया है कि नरेंद्र मोदी की देश-विदेश में अपार लोकप्रियता से घबराए राजनीतिक दलों और राजनेताओं की ये अनवरत कूट रचित साजिशें हैं।

39.पत्रावली का अवलोकन करने पर पता चलता है कि इन सभी आरोपियों ने इस सरकारी भूमि को कूट रचित दस्तावेज व पालिका कर्मचारियों ने पद दुरूपयोग कर अवांछित लाभ लेकर पालिका नियमों की धज्जियां उड़ाकर इस कीमती सरकारी भूमि भू-माफिया नरेंद्र नरेड़ी की ओर बेच दी गई।

40.अभियुक्त देवेन्द्र सिंह दिगारी व अभियुक्त रमेश लाल बर्मा के कब्जे से न कूटरचित नोट बरामद हुए न कूटरचना से सम्बन्धित कोई उपकरण बरामद हुआ न उनके घर से किसी प्रकार के कोई कूटरचित नोट या कूटरचित उपकरण बरामद हुये न उन्हे कूट रचित नोटों को चलाते हुए पाया गया।

  More sentences:  1  2  3  4  5

कूट रचित sentences in Hindi. What are the example sentences for कूट रचित? कूट रचित English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.