31. सुसनेर में राज्य सहकारी विपणन संघ तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सुसनेर द्वारा खरीदी की जा रही है। 32. परंपरागत आजीविका से जुड़े इन वर्गो को प्राथमिक कृषि साख सोसाइटी (पैक्स) का सदस्य बना सहायता दी जाएगी। 33. इस पैकेज के अन्तर्गत राज्य सहकारी बैंक, छह जिला सहकारी बैंक और 1047 प्राथमिक कृषि साख समितियां लाभान्वित हुई हैं। 34. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति पहले कुछ लोगों के हाथ की वस्तु बनकर रह गयी थी. 35. चयनित 100 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति को दो-दो एकड़ भूमि राज्य शासन द्वारा नि: शुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। 36. सहकारिता में नियम है कि परिवार का कोई एक व्यक्ति ही प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति का सदस्य हो सकता है. 37. हां, कृषि साख सहकारिता, साख-भिन्न सहकारिता और कृषि-भिन्न सहकारिता जैसे मोटे-मोटे विभाजनों या रूपों पर भी ध्यान देना होगा। 38. कीटनाशक स्कंध की बिक्री जिले की प्राथमिक कृषि साख समिति के माध्यम से किसानों और कई सरकारी संस्थानों में होती है, जैसे- 39. फसल बीमा-प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से ऋण लेने वाले सदस्यों को व्यक्तिगत तथा फसल का बीमा किया जाता है। 40. खरीदी के लिए प्रदेश की एक हजार 333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में कुल एक हजार 883 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।