31. जब समूह झांझर होने लगता है तब हमारा रंग दिखता है या फिर क्लोज अप में । 32. (समीरा जी रामप्यारे को मोबाईल पर कहती हैं कि जरा क्लोज अप दिखाया जाये). 33. अनूपः हां, तुमने कथ्य को लॉन्ग शॉट से देखा, मैं क्लोज अप से देख रहा था । 34. दूसरी ओर सिनेमा में क्लोज अप द्वारा दर्शक का ध्यान एक पात्र पर केंद्रित किया जा सकता है। 35. क्लोज अप में सचिन को स्लोमोशन में आप सब ने देखा होगा. आंखें बिल्कुल गेंद पर...36. कहते हैं, रघुनाथ का तरबूज-सा फटा सर या बड़ा क्लोज अप करके टीवी में दिखाया गया था। 37. जिस फोटो में कंधे से ऊपर तक का क्लोज अप होता है वे आत्मकेंद्रित किस्म के हो सकते हैं। 38. वही मुँह चियारने वाली विज्ञापनी हँसी... वही क्लोज अप मुस्का न... लाइफबॉय है जहाँ, तंदुरुस्ती है वहाँ। 39. फ्रेश होकर डिटोल के हेंड वाश से हाथ धोए और ओरल बी के ब्रश पर क्लोज अप पेस्ट लगा लिया। 40. एक चित्र में उन्होंने अपने पैरों के तलवों पर स्वस्तिक बनवाए हुए हैं तथा उनका क्लोज अप लिया गया है।